मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Scindhia Guna Visit: हम जनता और महाराज साहब के प्रतिनिधि हैं -विधायक पन्नालाल शाक्य

Scindhia Guna Visit: गुना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दो दिवसीय दौरे पर गुना लोकसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया।
04:23 PM Jan 11, 2025 IST | Sitaram Raghuwanshi

Scindhia Guna Visit: गुना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दो दिवसीय दौरे पर गुना लोकसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया। इसी दौरान कार्यक्रम में गुना विधायक पन्नालाल शाक्य ने बयान दिया, जो काफी चर्चा में रहा। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं को लेकर कई मांगें रखीं।

महाराज हमारे प्रतिनिधि

सरपंच समर्थक शिवकुमार रघुवंशी ने मंच पर मौजूद सभी नेताओं का नाम लिया लेकिन विधायक पन्नालाल शाक्य का नाम नहीं लिया। बताया जा रहा है कि इस बात से विधायक नाराज हो गए। नाराजगी जाहिर करते हुए विधायक शाक्य ने अपने संबोधन में 'अतापी और वतापी' नामक दो राक्षसों की कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कि ये राक्षस हर दिन किसी साधु को बुलाकर उसे निमंत्रण देते थे और फिर कहते थे। भाई फलाने आ जाओ। इसके बाद साधु उनके पेट से बाहर निकलता था। यानी राक्षस उसे पेट में कैद कर लेते थे। हम ढाई लाख जनता और महाराज साहब (ज्योतिरादित्य सिंधिया) के प्रतिनिधि हैं।

बातों ही बातों में चेतावनी

इसलिए कोई यह गलती न करे कि हमें जेब में या मुंह में रख ले। अगर रखने की हिम्मत है तो उसका परिणाम भी देख लेना। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। हालांकि, उन्होंने इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उनके इस दौरे के दौरान कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया लेकिन विधायक के बयान ने राजनीतिक हलकों में चर्चा को गरमा दिया है।

ये भी पढ़ें: Drone In Central Jail: भोपाल के सेंट्रल जेल में मिला चाइनीज ड्रोन, यहीं पर बंद हैं सिमी के 69 खूंखार आतंकी, अधिकारियों के उड़े होश

ये भी पढ़ें: Gwalior Rape News: शादी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म, 6 महीने लिव- इन में रहा, गर्भवती हुई तो शादी से मुकरा आरोपी

Tags :
gift of development worksGuna NewsJyotiraditya ScindiaMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMLA Pannalal Shakyamp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNews UpdatePolitical NewsScindhia Guna VisitScindia's Guna 2 tourTop NewsTrending NewsUnion MinisterViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article