Mobile World Congress: स्पेन में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में छाए ज्योतिरादित्य सिंधिया, हाई-टेक स्टाइलिश लुक बना चर्चा का विषय
Mobile World Congress: शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री एवं गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों स्पेन के बर्सिलोना शहर में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC-2025) में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। लेकिन इस प्रतिष्ठित आयोजन में उनकी उपस्थिति सिर्फ भारत के तकनीकी विकास को प्रस्तुत करने तक ही सीमित नहीं रही। बल्कि, उनका स्टाइलिश लुक और हाई-टेक चश्मा भी चर्चा का विषय बन गया।
हाई-टेक चश्मे में नजर आए सिंधिया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया क्लासिक सूट और हाई-टेक चश्मे में नजर आ रहे हैं। यह Meta और Ray-Ban के सहयोग से तैयार किया गया है। यह स्मार्ट चश्मा एआई फीचर्स, हाई-क्वालिटी कैमरा और कनेक्टिविटी जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है। तकनीक और फैशन के इस अनूठे संगम को लेकर लोग सिंधिया के स्टाइल और आधुनिक सोच की तारीफ कर रहे हैं।
Had an insightful time trying out the AI-enabled Ray-Ban @Meta glasses at the #MWC25. pic.twitter.com/Oqogm47tsZ
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 4, 2025
सोशल मीडिया पर किया अनुभव साझा
मंत्री सिंधिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस हाई-टेक चश्मे के साथ अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने लिखा— "एआई फीचर पर आधारित Ray-Ban मेटा चश्मे को आजमाने का अनुभव शानदार रहा।" इस दौरान सिंधिया ने चश्मे से आसपास के लोगों की राष्ट्रीयता का अनुमान लगाने की कोशिश की। हालांकि, उन्होंने माना कि फिलहाल यह तकनीक सौ फीसदी सटीक नहीं है। लेकिन, यह भविष्य की स्मार्ट टेक्नोलॉजी की एक झलक जरूर प्रस्तुत कर रही है।
वैश्विक टेक लीडर्स से की मुलाकात
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान सिंधिया ने भारत की तकनीकी प्रगति को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया और दुनिया भर के टेक लीडर्स एवं इनोवेटर्स से मुलाकात की। इस आयोजन में उन्होंने भारत और अन्य देशों के बीच रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने पर भी जोर दिया। MWC-2025 में सिंधिया की सक्रिय भागीदारी यह दर्शाती है कि भारत डिजिटल और स्मार्ट टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और वैश्विक मंच पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कर रहा है।
(शिवपुरी से कपिल मिश्रा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Rewa News: रीवा में बस में हुई पत्थरबाजी से डॉक्टर की मौत, बस का ग्लास टूटा, कई यात्री घायल
यह भी पढ़ें: Two Parties Dispute: दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, प्रेम प्रसंग का है मामला!