मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jyotiraditya Scindia Statement: कांग्रेस पिछले तीन चुनावों में मिलाकर भी 240 सीटें नहीं जीत पाई- ज्योतिरादित्य सिंधिया

Jyotiraditya Scindia Statement: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) गुरुवार को शिवपुरी की पिछोर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। यहां उन्होंने कस्बे में खुली जीप में सवार होकर रोड शो किया। इस रोड शो में उनके साथ पिछोर विधायक प्रीतम लोधी...
12:12 PM Jul 05, 2024 IST | Manoj Kumar Sharma

Jyotiraditya Scindia Statement: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) गुरुवार को शिवपुरी की पिछोर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। यहां उन्होंने कस्बे में खुली जीप में सवार होकर रोड शो किया। इस रोड शो में उनके साथ पिछोर विधायक प्रीतम लोधी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम भी जीप पर सवार रहे। सिंधिया का रोड शो पिछोर के डांक बंगला से शुरू हुआ और इसके बाद मुख्य मार्ग से होते हुए बस स्टैंड जाकर खत्म हुआ। रोड शो के दौरान सिंधिया का जनता ने आत्मीयता के साथ स्वागत किया गया। सिंधिया ने भी जनता का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद उन्होंने एक सभा को संबोधित भी किया। सभा के दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमले किए।

मोदी के मन में एमपी, एमपी के मन में मोदी

सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, "मैं पिछोर की जनता का आभारी हूं जहां नौजवान, महिलाओं व किसानों ने एक-एक मत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाले गठबंधन वाले एनडीए को दिया। देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक ही प्रधानमंत्री व पार्टी को तीसरी बार लगातार वोट देकर देश की बागडोर दी गई है। 29 की पूरी 29 सीटें भाजपा के खाते में डालकर मध्य प्रदेश की जनता ने यह बात पुनः सिद्ध कर दी कि प्रधानमंत्री मोदी के मन में एमपी और एमपी के मन में मोदी हैं।"

पिछले तीन चुनाव मिलाकर भी कांग्रेस 240 के आंकड़ें को नहीं छू सकी

बड़ी जीत के बाद पिछोर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा 2024 चुनाव में कांग्रेस तीन अंकों के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई है। जनता ने कांग्रेस को इस बार 99 पर ही रोक दिया। 2019 के चुनाव में कांग्रेस को 52 सीटें और 2014 के चुनाव में 45 सीटें मिली थीं। कांग्रेस अगर तीनों चुनाव की सीटों को भी जोड़ ले तो भाजपा के इस बार के 240 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई।

रेत और राशन माफिया बांध ले अपने बोरी-बिस्तर

सिंधिया ने इस दौरान रेत और राशन माफिया के लोगों पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा शिवपुरी-गुना-अशोकनगर में जितने भी माफियां हैं। उनके बोरी-बिस्तर बांधकर उन्हें बाहर करेंगे। रेत माफिया या फिर राशन माफिया या फिर कोई भी माफिया हो। अगर गरीब, किसान और ग्रामीणों को परेशान करेगा तो तलवार और ढाल के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया आपके आगे खड़ा रहेगा।

गिनाई लोकसभा में अगले पाँच साल की प्राथमिकताएं 

केंद्रीय मंत्री ने अपने लोकसभा क्षेत्र की प्राथमिकताओं के बारे में बताया कि मेरी चार प्राथमिकताएं हैं। पहला मेरे अशोक नगर, गुना और शिवपुरी में एक-एक माफ़िया को मैं यहाँ से भगाऊंगा, दूसरी प्राथमिकता मैं प्रयास करूंगा की केंद्र सरकार और राज्य की सभी योजनाओं का मेरे क्षेत्र के लोगों को फायदा मिले। तीसरी प्राथमिकता क्षेत्र में अधोसंरचना की सभी जरूरतें चाहे सड़क, पुल या बिजली का फीडर सभी का निर्माण होगा। चौथी प्राथमिकता युवा शक्ति को प्रोत्साहन देते हुए बेहतर शिक्षा व रोज़गार के मौके प्रदान करना है।

गुना में मसाला पार्क के लिए सीएम को लिखा पत्र

गुना के अंतर्गत मसाला पार्क की सुविधाओं में इजाफा करने की बात सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की है। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव को बाकायदा पत्र लेकर इस बात से अवगत कराया है कि इस क्षेत्र में निर्यात की संपूर्ण सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि गुना का मसाला पार्क ज्यादा विस्तृत रूप लेकर क्षेत्रवासियों को अपना लाभ दे पाए। इन दिनों वहां ट्रकों का आना-जाना और उसके आवागमन को लेकर सुविधाओं का पर्याप्त न होना एवं मसाला पार्क के अंदर अन्य सुविधाओं की कमी के चलते गुना क्षेत्रवासी इसके लिए लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 

Missing Women in MP: मध्य प्रदेश में हर दिन 28 महिलाएं और 3 लड़कियां होती हैं लापता

Indore : धार भोजशाला पर 15 जुलाई तक इंदौर हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगा ASI, 22 जुलाई को सुनवाई

Dhirendra Shastri Birthday: धीरेंद्र शास्त्री की अपील के बावजूद पहुंचे हजारों लोग, अलर्ट मोड पर रहा प्रशासन

Tags :
BJPby-election in MPcongressJyotiraditya Scindia StatementMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP Latest NewsMP newsPichor assemblyShivpuri Newsएमपी में उपचुनावकांग्रेसज्योतिरादित्य सिंधिया बयानपिछोर विधानसभाबीजेपीमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजशिवपुरी न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article