मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jyotiraditya Scindia: औरंगजेब और विपक्ष को लेकर सिंधिया का बड़ा बयान, ग्लोबल इन्वेस्टर मीट को बताया विकास का कीर्तिमान

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज और मेरे पूर्वजों ने भी देश की आजादी के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया है... और मैं मानता हूं कि भारत का इतिहास, भारत की संस्कृति.. इतनी महान है कि यह कोई दो सौ.. चार सौ.. पांच सौ साल पुरानी नही है बल्कि हजारों साल पुरानी है।
10:37 AM Mar 08, 2025 IST | Sunil Sharma

Jyotiraditya Scindia: ग्वालियर। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के भोपाल में हुए ग्लोवल इन्वेस्टर मीट (GIS) को लेकर कहा कि मैं सभी को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। एक बहुत ही सफल GIS मीट मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व प्रदेश में आयोजित की गई। करीब-करीब 28 लाख करोड के निवेश के प्रस्ताव भी आए हैं। ये मध्यप्रदेश के लिए नया रिकार्ड विकास और प्रगति का हमने स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की मेहनत को बधाई देना चहाता हूं, मध्य प्रदेश में एक नए उदय की शुरुआत हुई है। सिंधिया ने कहा कि राष्ट्रपटल पर मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 जो स्पेन मे आयोजित किया गया था, वहां भारत की क्षमता, भारत की प्रतिष्ठा और प्रधानमंत्री के नेतृत्व को विश्व के देशों ने सराहा है, कि किस प्रकार सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत विश्व का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है।

माधव नेशनल पार्क का नाम बदलने की भी दी जानकारी

ग्वालियर में मीडिया से बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 10 तारीख को मुख्यमंत्री ग्वालियर अंचल मे आ रहे हैं। इस दौरान माधव नेशनल पार्क का नाम परिवर्तित कर माधव टाइगर रिजर्व उनके करकमलों से स्थापित किया जा रहा है। इस दौरान वह एक शेरनी को रिलीज करेंगे। वहां पर 13 किलोमीटर की दीवार बनकर तैयार हो चुकी है, वह भी राष्ट्र को समर्पित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरे पूज्य पिता की आज 80वीं जन्म जय़ंती है और शिवपुरी के विकास एवं प्रगति की एक नई इबारत लिखी जा रही है। इसके साथ ही ग्वालियर किले का भी सौन्दर्यीकरण कार्य तेजी से पूरा किया जाएगा, इसके लिए कई काम किए जा रहे हैं। आने वाले समय में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

औरंगजेब को लेकर सिंधिया ने ग्वालियर में दिया बड़ा बयान

केंद्रीय मंत्री सिंधिया (Jyotiraditya Scindia Statement) ने कहा कि हमें भारत के योद्धाओं पर गर्व है लेकिन कुछ लोग अभी भी विदेशी आक्रांताओं की तरफ आकर्षित हैं, एक तरीके से उनकी जय-जयकार करने लगे हैं। मैं भारत का नागरिक हूं, मुझे अपने भारत और भारत माता पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हमें भारत के योद्धाओं पर गर्व है, जिन्होंने भारत माता को आजाद कराने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया, ये योद्धा न केवल मराठा समाज के थे वरन देश के सभी समाजों के थे चाहे वो आदिवासी हो चाहे वो किसी अन्य समाज के हो।

शिवाजी को भी लेकर बोले सिंधिया

छत्रपति शिवाजी महाराज और मेरे पूर्वजों ने भी देश की आजादी के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया है... और मैं मानता हूं कि भारत का इतिहास, भारत की संस्कृति.. इतनी महान है कि यह कोई दो सौ.. चार सौ.. पांच सौ साल पुरानी नही है बल्कि हजारों साल पुरानी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia on Aurangzeb) ने कहा कि इसका उल्लेख और इससे संबंधित सभी चीजों को एकत्रित करके हमें विश्व पटल पर निखारना होगा, क्योंकि विपक्ष उसी मानसिकाता में अभी भी अटका हुआ है। भारत आगे बढ रहा है और वे अभी भी अतीत में अटके हुए हैं।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Budget Session 2025: 10 मार्च से एमपी विधानसभा का बजट सत्र, 12 मार्च को बजट पेश करेगी मोहन सरकार

MP News: मोहन सरकार ये क्या कर रही है, फिर बाजार से ले लिया 6 हजार करोड़ का कर्ज?

MP Police News: थाना प्रभारी ने 8 सालों से नहीं ली थी छुट्टी, अब बैंड-बाजे के साथ हुई विदाई, अफसरों ने भी कह दी ऐसी बात

Tags :
aurangzebGlobal Investor SummitGwalior newsJyotiraditya ScindiaJyotiraditya Scindia controversyJyotiraditya Scindia StatementMadhav National ParkMadhav Tiger ReserveMobile World Congress 2025MP CM Mohan Yadavmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPM Narendra Modiएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article