Kailash Vijayvargiya on Naxalism: एक साल में नक्सलवाद का हो जाएगा पूरी तरह सफाया, केंद्र सरकार का प्रयास जारी
Kailash Vijayvargiya on Naxalism: इंदौर। बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हमेशा अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक और बयान अपनी ही विधानसभा के निर्माण कार्य के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान दिया, जो सुर्खियों में बना हुआ है। बता दें कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद बढ़ रहा है, उसे खत्म करने को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने एक बड़ा बयान दिया।
नक्सलवाद को खत्म करने की चल रही बात
मंत्री कैलास विजयवर्गीय ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक साल में नक्सलवाद खत्म करने की बात कही थी। उसके इस मिशन को लगातार अंजाम दिया जा रहा है। वहीं, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 2014 में भाजपा की सरकार के समय 5,000 नक्सली थे, जिसमें से कई ने सरेंडर किया। कुछ को मार दिया गया तो वहीं आने वाले दिनों में भी कई और नक्सली सरेंडर करने की तैयारी में हैं। वहीं, केंद्र सरकार लगातार छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को खत्म करने के प्रयास कर रही है।
एक साल में नक्सलवाद का सफाया
बता दे मंत्री कैलाश विजयवर्गी अपनी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक के वार्ड क्रमांक पांच में विभिन्न विकास कार्यों के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे थे और इसी दौरान उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि तकरीबन 1 साल में छत्तीसगढ़ में पूरी तरीके से नक्सलवाद खत्म हो जाएगा। केंद्र सरकार इस ओर काफी एक्टिवनेस के साथ काम कर रही है। फिलहाल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर से अपने बयानों के चलते चर्चा में बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें: