मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Union Carbide Waste: यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पीथमपुर में जलाने का विरोध, सीएम ने दिया स्पष्टीकरण

भोपाल से यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पीथमपुर में ले जाकर जलाया जा रहा है। अब सरकार के इस निर्णय का सरकार के लोगों ने ही विरोध शुरू कर दिया है।
02:18 PM Jan 02, 2025 IST | Saraswati Chandra

Union Carbide Waste: भोपाल। भोपाल से यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पीथमपुर में ले जाकर जलाया जा रहा है। अब सरकार के इस निर्णय का सरकार के लोगों ने ही विरोध शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस पूरी प्रक्रिया का विरोध करते हुए टिप्पणी की थी जिस पर मामला गर्मा गया है। हालांकि इस बीच खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सामने आकर सफाई देते हुए कहा कि हम इस कचरे के साथ 40 साल से हैं, इसे लेकर कोई आशंका नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने संवेदनशीलता के साथ निर्णय लिया है और इस कचरे का निस्तारण किया जाएगा।

कचरे का गहन परीक्षण किया गया

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि घटना को हुए 40 वर्ष बीत चुके हैं। कचरे को लेकर कई तरह की आशंकाएं हैं। भोपाल के लोग पिछले 40 सालों से इस कचरे (Union Carbide Waste) के साथ रह रहे हैं। भारत सरकार की कई संस्थाओं द्वारा भी कचरे का परीक्षण किया गया है। चालीस साल से यह कचरा यहां जमा था। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के निर्देशों पर यह कचरा हटाया गया है। सीएम ने कहा कि वैज्ञानिकों के अनुसार इस तरह के रासायनिक पदार्थों का प्रभाव 25 साल में खत्म हो जाता है, इसको तो चालीस साल हो गए है इसीलिए किसी को डरने की जरूरत नहीं है। इसीलिए इस कचरे के निस्तारीकरण का निर्णय लिया है तो कई एजेंसियों के सर्वे के बाद यह निर्णय लिया गया है।

सीएम ने कहा, कांग्रेस सरकार के कारण हुआ था भोपाल गैस कांड

उन्होंने कहा कि इस कचरे को हम पीथमपुर में जलाने जा रहे है। उसका पहले भी ड्राई रन कर चुके है, जिसकी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में जमा की थी। उसी रिपोर्ट के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने इस कचरे (Union Carbide Waste) को नष्ट करने के निर्देश हमें दिए थे जिसमें यह साफ कर दिया था कि इस कचरे के जलने से पर्यावरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

सीएम ने कहा कि आज से चालीस वर्ष पूर्व मध्य प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कारण भोपाल गैस कांड (Bhopal Gas Tragedy) हुआ था। कांग्रेस भी पीथमपुर में विरोध करती है लेकिन कांग्रेस के नेता भोपाल आकर इस संबंध में कुछ नहीं बोलते। उल्लेखनीय है कि हाल ही कोर्ट के आदेशों के बाद भोपाल से यूनियन कार्बाइड के करीब 358 टन जहरीले कचरे को पीथमपुर ले जाकर जलाना तय किया गया था। इसके लिए सरकार ने विशेष इंतजाम भी किए थे।

यह भी पढ़ें:

Bhopal Gas Tragedy: 5 मिनट में हो गई थी हजारों की मौत, कांग्रेस सरकार पर लगे थे गंभीर आरोप

Bhopal Gas Tragedy: गैस त्रासदी के 40 साल, 40 साल बाद भी उस काली रात को याद कर खड़े हो जाते हैं रोंगटे

Union Carbide Waste: भोपाल से निकलेगा जहरीले कचरे का जिन्न, 1984 में जहरीली गैस ने ली थी हजारों की जान

Tags :
Bhopal Gas TragedyBhopal Gas Tragedy 1984Bhopal Gas Tragedy 40 YearsBhopal Gas Tragedy NewsCM Mohan Yadav on Gas TragedyKailash VijayvargiyaMethyl Isocyanate GasMohan Yadav on Bhopal Gas TragedyMP CM Mohan YadavMP CM Mohan Yadav on Gas TragedyPoisonous Gas Union CarbideUnion Carbide India Limited Factoryएमपी सीएम मोहन यादवभोपाल गैस त्रासदीभोपाल गैस त्रासदी के 40 साल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article