मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Kailash Vijayvargiya: अपने बयान के चलते फिर सुर्खियों में आए कैलाश विजयवर्गीय, दिग्विजय सिंह को लेकर कह दी बड़ी बात

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ऐसा कहा जाता है, ऐसे लोगों पर कितना ही गंगाजल डालें, इन पर कोई असर नहीं होता क्योंकि गंगा जी से निकलने के बाद तो अच्छी बात करना चाहिए।
11:50 AM Feb 13, 2025 IST | Sunil Sharma

Kailash Vijayvargiya: इंदौर। इंदौर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हमेशा अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी कड़ी में उनका एक और बयान सामने आया है। इंदौर स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 1984 के सिख दंगों के मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को कोर्ट ने दोषी क़रार दिया है और यह सब कांग्रेस द्वारा प्रायोजित दंगा था। उन्होंने कहा कि काफी दिनों से इस निर्णय की अपेक्षा थी।

1984 के सिख दंगों पर भी बोले कैलाश विजयवर्गीय

विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद इतना बड़ा दंगा कराने वाले लोग स्वतंत्रता से घूम रहे थे। सब कांग्रेस द्वारा प्रायोजित दंगा था। आज यह सिद्ध भी हो गया कि इस दंगे में कांग्रेस के नेताओं का हाथ था। सिख समाज को 1984 के दंगों में किस तरीक़े से प्रताड़ित किया गया, वह पूरे देश ने देखा। इसमें कांग्रेस की भूमिका थी, यह भी कोर्ट के निर्णय से साफ़ हो गया। जब उनसे पूछा गया था कि कमलनाथ का भी नाम इस मामले में आता रहा है तो उन्होंने कहा जो भी सिख दंगों के दोषी हैं, उनके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई होना चाहिए। इस देश के अंदर सिखों को हिन्दू परंपरा से दूर करने का काम 1984 के दंगों ने किया, इसलिए ये बहुत बड़े पाप के जिम्मेदार हैं। कोई भी हो, उसे बख़्शा नहीं जाना चाहिए।

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जैसा उनका चरित्र होता है, जो उनके संस्कार होते हैं, वह इसी प्रकार परिलक्षित करता है। भले ही वह कितने ही वीडियो निकाल कर सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो जाए, लेकिन उनके अंदर की जो चरित्रहीनता है, वह इस प्रकार के बयानों से प्रकट होती है।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह द्वारा महाकुंभ में त्रिवेणी स्नान करने पर कसा तंज

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह के महाकुंभ स्नान पर उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह जी नहाने चले गए, यह बहुत अच्छी बात है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा कहा जाता है, ऐसे लोगों पर कितना ही गंगाजल डालें, इन पर कोई असर नहीं होता क्योंकि गंगा जी से निकलने के बाद तो अच्छी बात करना चाहिए। भाजपा नेता ने महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि वहां की व्यवस्था बहुत ज़बरदस्त है परन्तु इतनी जनता आ जाएगी, इसका अंदाज़ा नहीं था। अभी तक वहां पर मेरी जानकारी के अनुसार करीब 50 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं, यह पर्व सनातन का पर्व है।

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर भी रखी अपनी बात

सुप्रीम कोर्ट द्वारा मुफ्त की घोषणाओं को लेकर राजनितिक दलों पर की गई टिप्पणी पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya Statement) ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट अपनी राय देते रहते हैं पर इसमें चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट सीधे कोई इस प्रकार का निर्देश जारी करे कि राजनीतिक दल इस प्रकार की घोषणा नहीं करें, उस पर एक बार विचार तथा चिंतन-मनन हो सकता है। फिलहाल मंत्री के बयानों को लेकर आने वाले दिनों में कांग्रेस जमकर बीजेपी को घेर सकती है।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Family Court: पत्नी को हर्जाना न देना पड़े इसलिए पति ने रचा षडयंत्र, खुलासा हुआ तो पुलिस पीछे लगी

Kailash Vijayvargiya on Naxalism: एक साल में नक्सलवाद का हो जाएगा पूरी तरह सफाया, केंद्र सरकार का प्रयास जारी

MP Dharm Parivartan: बर्थडे पार्टी में किया धर्म परिवर्तन का प्रयास, विवाद बढ़ा तो झगड़े में सात लोगों को आई गंभीर चोटें

Tags :
1984 Sikh RiotsDigvijay singhindia newsKailash VijayvargiyaKailash Vijayvargiya controversyKailash Vijayvargiya statementKamalnathMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSajjan KumarSupreme CourtSupreme Court of Indiaएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article