मध्य प्रदेश के युवा नौकरी की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर, 5 महीने में 35 हजार नए बेरोजगार- कमलनाथ

Kamal Nath on BJP छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने मोहन सरकार पर जमकर हमला बोला है। कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में 5 महीने में 35...
मध्य प्रदेश के युवा नौकरी की तलाश में दर दर भटकने को मजबूर  5 महीने में 35 हजार नए बेरोजगार  कमलनाथ

Kamal Nath on BJP छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने मोहन सरकार पर जमकर हमला बोला है। कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में 5 महीने में 35 हजार नए बेरोजगार सामने आए हैं। युवा नौकरी की तलाश (Unemployment in Madhya Pradesh) में दर-दर भटकने को मजबूर हैं। इसके साथ ही कमलनाथ ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सांसद में संविधान निर्माता का अपमान कर रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोहन सरकार पर साधा निशाना

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने मोहन सरकार पर निशाना (Kamal Nath on BJP) साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "मध्य प्रदेश में पिछले पांच महीने में 35 हजार नए बेरोजगारों ने खुद को पंजीकृत कराया है। इस तरह से सरकारी आंकड़े के हिसाब से हर महीने 7 हजार नए बेरोजगार नौकरी की तलाश में सामने आ रहे हैं।  प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी से स्पष्ट है कि नौकरी और रोजगार देने को लेकर मोहन यादव सरकार ने पिछले एक साल में जो भी वादे किए हैं, वे सरासर झूठ हैं।"

नौकरी की तलाश में प्रदेश के नौजवान परेशान- कमलनाथ

इसके साथ ही कांग्रेस नेता कमलनाथ ने लिखा है, "इस सरकार की प्राथमिकता नौजवानों का भविष्य (Unemployment in Madhya Pradesh) बनाना नहीं, बल्कि प्रदेश में अराजकता फैलाना है। प्रदेश के नौजवान लगातार परेशान हो रहे हैं, लेकिन उनको नौकरी की जगह सिर्फ घोटाले दिए जा रहे हैं। अगर सरकार ने अपनी नीति में परिवर्तन नहीं किया तो उसे युवाओं के गुस्से का सामना करना पड़ेगा।"

संसद में संविधान निर्माता का अपमान- कमलनाथ

संसद में बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए गए बयान पर कमलनाथ ने कहा है, "भाजपा के मंसूबे अब सामने आ गए हैं। संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर (Amit Shah Baba Saheb Ambedkar) का संसद में अपमान कर भाजपा ने साफ कर दिया है कि वे संविधान और बाबा साहेब से नफरत करते हैं। डॉ. आंबेडकर को करोड़ों लोग भगवान की तरह पूजते हैं। देश की जनता इस कृत्य को कभी माफ नहीं करेगी।"

ये भी पढ़ें: MP Assembly Winter Session: कांग्रेस विधायकों का हंगामा, हाथ में केतली और गले में शराब की बोतल लटका कर पहुंचे विधानसभा

ये भी पढ़ें: MP Kisan Protest: लहसुन की महंगाई से आम आदमी परेशान, किसानों ने भी किया विरोध प्रदर्शन

Tags :

.