मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Kamal Nath News: मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ ने आज के दिन को भारतीय इतिहास का काला दिन क्यों कहा, जानिए पूरा मामला

Kamal Nath on Demonetisation भोपाल: आज ही के दिन साल 2016 में 8 नवंबर को 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट बंद किए गए थे। नोटबंदी के ऐलान के बाद देशभर में हड़कंप मच गया था। नोटबंदी के...
11:52 AM Nov 08, 2024 IST | Saraswati Chandra

Kamal Nath on Demonetisation भोपाल: आज ही के दिन साल 2016 में 8 नवंबर को 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट बंद किए गए थे। नोटबंदी के ऐलान के बाद देशभर में हड़कंप मच गया था। नोटबंदी के 8 साल पूरा होने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने इसे भारत के इतिहास का काला दिन (Kamal Nath called demonetisation black day) बताया है। आखिर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने क्या कुछ कहा है आइए विस्तार से जानते हैं।

नोटबंदी के 8 साल पर कमलनाथ का बड़ा बयान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने नोटबंदी के 8 साल पूरा होने पर इसे भारतीय इतिहास का काला दिन बताया है। कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "आज का दिन भारतीय अर्थव्यवस्था के काले दिन के रूप में इतिहास में हमेशा उल्लेखित होता रहेगा। आज ही के दिन 8 नवंबर 2016 को नरेंद्र मोदी सरकार ने नोटबंदी लागू कर देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ (Kamal Nath on Demonetisation) दी थी। नोटबंदी को 8 वर्ष बीतने के बाद भी आज तक देश नोटबंदी की मार से उबर नहीं पाया है। जिन उद्देश्यों को लेकर नोटबंदी की गई थी, उसका भी कहीं अता पता नहीं है।"

काला धन पर वार करने का सरकार का दावा झूठा- कमलनाथ

कमलनाथ ने X पर लिखा है, "एक आंकड़े के अनुसार नोटबंदी के बाद लगभग 99 फीसदी पैसा वापस बैंकों में आ गया, जो साबित करता है कि नोटबंदी से कालेधन पर वार करने का सरकार का दावा झूठा निकला। नोटबंदी से आतंकवाद की कमर तोड़ने की भी बात कही गई थी, लेकिन हक़ीक़त में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। देश में आतंकी घटनाएं नोटबंदी के बाद भी लगातार जारी है।"

नोटबंदी से सिर्फ़ गरीबों की जेब पर डाका- कमलनाथ

कांग्रेस नेता का कहना है कि, नोटबंदी से सिर्फ़ गरीबों की जेब और देश की अर्थव्यवस्था पर डाका डाला गया। ग़रीबों की छोटी छोटी बचत नोटबंदी से ख़त्म (Black Money) हो गई। सैकड़ों लोग कतार में मर गये, कई शादियां टूट गई लेकिन इस सरकार के पास नोटबंदी की सफलता के नाम पर सिर्फ़ झूठे दावे और आंकड़े ही हैं।

आज का दिन भारतीय अर्थव्यवस्था का काला दिन- कमलनाथ

1000 रुपए के नोट बंद कर 2000 रुपए के नोट चलन मे लाना और फिर ये कहना कि बड़े नोट भ्रष्टाचार रोकने के लिये बंद किये गये, सरकार का हास्यास्पद तर्क नजर आया। 2000 रुपए का नोट क्यों लाया गया था, और क्यों वापस लिया गया, आज तक इसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। आज का दिन भारतीय अर्थव्यवस्था के काले दिन के रूप में इतिहास में हमेशा उल्लेखित होता रहेगा।

ये भी पढ़ें: Jabalpur High Court News: हाईवे निर्माण में करोड़ों की इमारती लकड़ी के पेड़ काटे, भरपाई के लिए कहां लगाए पौधे, HC ने केंद्र-राज्य सरकार को जारी किया नोटिस

ये भी पढ़ें: शिवराज सिंह को नहीं मिला 'उड़नखटोला'!, बुधनी में कार से पहुंचे, कांग्रेस ने बताया बीजेपी की 'अंदरूनी गुटबाजी'

Tags :
Black MoneyCongress Leader Kamal Nathdemonetisation black dayDemonetisation in IndiaDemonetisation NewsFormer Chief Minister Kamal NathIndian HistoryKamal Nath on BJP GovernmentKamal Nath on DemonetisationMP Congress LeaderMP Politicsकमलनाथकांग्रेस नेताकांग्रेस नेता कमलनाथनोटबंदीभारतीय इतिहास

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article