मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

मोहन सरकार पर कमलनाथ का गंभीर आरोप, बोले- जनता महंगाई से त्रस्त, फिर से जेब पर और डाका डालने की तैयारी

Kamal Nath on MP Electricity Rate भोपाल: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से जनता को मंहगी बिजली का झटका लगने वाला है। बिजली कंपनियों ने मध्य प्रदेश में बिजली की दरों में इजाफा करने की तैयारी कर ली है। कंपनियों...
09:27 AM Jan 10, 2025 IST | Amit Jha

Kamal Nath on MP Electricity Rate भोपाल: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से जनता को मंहगी बिजली का झटका लगने वाला है। बिजली कंपनियों ने मध्य प्रदेश में बिजली की दरों में इजाफा करने की तैयारी कर ली है। कंपनियों की ओर से बढ़े हुए रेट लागू करने के लिए टैरिफ याचिका राज्य विद्युत नियामक आयोग में दायर की है। अब ऐसे में कांग्रेस ने सूबे की मोहन सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोहन सरकार पर जमकर हमला बोला है। कमलनाथ ने क्या कुछ कहा है, आइए विस्तार से जानते हैं।

जनता की जेब पर और डाका डालने की तैयारी- कमलनाथ

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "मध्य प्रदेश पहले ही देश के उन राज्यों में शामिल है जहाँ आम आदमी को सबसे ज्यादा महंगा डीजल और पेट्रोल मिलता है। वाहन रजिस्ट्रेशन और मकानों की रजिस्ट्री पर भी मध्य प्रदेश के नागरिक सबसे अधिक टैक्स देते हैं। बिजली के मामले में भी मध्य प्रदेश के लोग सबसे ज्यादा दरों पर बिजली खरीदते हैं। लेकिन, भारतीय जनता पार्टी की सरकार को इतने से ही संतोष नहीं है जो अब मध्य प्रदेश में बिजली की दर और महंगी करने की तैयारी कर ली गई है।"

मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमत

बता दें कि आज (शुक्रवार, 10 जनवरी को) मध्य प्रदेश में पेट्रोल की औसत कीमत 107.34 रुपए प्रति लीटर है। प्रदेश में गुरुवार, 9 जनवरी को भी पेट्रोल की कीमत इतनी ही थी। ऐसे में प्रदेश में पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, प्रदेश में डीजल की औसत कीमत 92.70 रुपए प्रति लीटर है। आज डीजल की कीमत में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। गुरुवार, 9 जनवरी को प्रदेश में डीजल की कीमत भी इतनी ही थी।

150-300 यूनिट तक का स्लैब खत्म- कमलनाथ

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा है, "150-300 यूनिट तक का स्लैब खत्म करके उपभोक्ताओं के ऊपर बढ़ी हुई बिजली दरों की मार (Kamal Nath on MP Electricity Rate) पड़ने वाली है। इसका असर सीधे 25,00,000 उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। प्रदेश की जनता पहले से ही महंगाई से त्रस्त है। ऐसे में उसे कोई राहत देने के बजाय उसकी जेब पर और डाका डालने की तैयारी मोहन यादव सरकार कर रही है।"

कांग्रेस की सरकार में 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली- कमलनाथ

कमलनाथ ने पूर्व और वर्तमान की सरकार की तुलना करते हुए कहा, "मुख्यमंत्री मोहन यादव जी मैं आपको याद दिलाना चाहता हूँ कि जब मेरी सरकार थी तो हम सौ रुपए में सौ यूनिट बिजली दिया करते थे। बिजली की दरों में इस कमी से प्रदेश की जनता को बड़े पैमाने पर राहत मिली थी। लेकिन, आप तो ठीक उल्टा कर रहे हैं और किसी न किसी बहाने से जनता की जेब से और ज्यादा पैसा निकालने में जुटे हुए हैं।"

 

ये भी पढ़ें: Drone In Central Jail: भोपाल के सेंट्रल जेल में मिला चाइनीज ड्रोन, यहीं पर बंद हैं सिमी के 69 खूंखार आतंकी, अधिकारियों के उड़े होश

ये भी पढ़ें: Burhanpur News: मीटिंग में नहीं पहुंचे अधिकारी तो सांसद हुए नाराज

Tags :
Diesel Price in Madhya PradeshKamal Nath on Mohan GovernmentKamal Nath on MP Electricity RateMadhya Pradesh Mohan GovernmentMP Electricity RateMP Former CM Kamal NathMP Mohan GovernmentMP Power CompaniesPetrol Price in Madhya Pradeshएमपी पूर्व सीएम कमलनाथएमपी सीएम मोहन यादवमध्य प्रदेश में डीजल की कीमतमध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतमध्य प्रदेश में बिजली महंगीमध्य प्रदेश में बिजली रेट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article