Kamal Nath Statement: NEET परीक्षा धांधली को लेकर केंद्र सरकार की कार्रवाई सिर्फ खानापूर्ति- कमल नाथ

Kamal Nath Statement: नीट परीक्षा (NEET Exam) में धांधली को लेकर केंद्र सरकार विरोधियों की निशाने पर है। विपक्ष नीट में धांधली को सरकार की बड़ी नाकामी बता रहा है। इसी मुद्दे पर मध्य प्रदेश से कांग्रेस के दिग्गज नेता...
kamal nath statement  neet परीक्षा धांधली को लेकर केंद्र सरकार की कार्रवाई सिर्फ खानापूर्ति  कमल नाथ

Kamal Nath Statement: नीट परीक्षा (NEET Exam) में धांधली को लेकर केंद्र सरकार विरोधियों की निशाने पर है। विपक्ष नीट में धांधली को सरकार की बड़ी नाकामी बता रहा है। इसी मुद्दे पर मध्य प्रदेश से कांग्रेस के दिग्गज नेता कमल नाथ (Kamal Nath) ने भी सरकार को आड़े हाथों लिया है। आइए जानते हैं कमल नाथ ने क्या कुछ कहा है?

केंद्र सरकार की कार्रवाई सिर्फ खानापूर्ति

कमल नाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर सरकार को घेरते हुए एक पोस्ट लिखी। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "NEET परीक्षा को लेकर केंद्र सरकार की अब तक की कार्रवाई खानापूर्ति जैसी प्रतीत हो रही है। अब तक इतनी बात स्पष्ट हो चुकी है कि NEET परीक्षा का पेपर लीक हुआ था और सरकार ने जिस तरह से NTA के महानिदेशक को हटाया है और परीक्षा में हुई कुछ गड़बड़ियों की जांच CBI को सौंपी है उसे स्पष्ट है कि सरकार ने भी पेपर लीक होना स्वीकार कर लिया है।"

न्याय मिलता प्रतीत नहीं होता

कांग्रेस नेता ने लिखा, "सबसे बड़ा सवाल यह है कि पेपर लीक होने से सबसे ज्यादा नुकसान उन अभ्यर्थियों का हुआ है जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे। सरकार की अब तक की कार्रवाई से अन्याय का शिकार हुए इन छात्रों को कोई भी न्याय मिलता प्रतीत नहीं होता। हो सकता है कि सरकार की कार्रवाई से परीक्षा में धांधली करने वाले कुछ लोग कानून के शिकंजे में आ जाएं, लेकिन इससे उन छात्रों को कोई फायदा नहीं होगा जो योग्य होने के बावजूद NEET परीक्षा में सफल नहीं हो सके।"

नए सिरे से परीक्षा करानी चाहिए

कमल नाथ ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा, "इन अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने का एक ही तरीका है कि NEET की परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से आयोजित किया जाए। सरकार को इसे प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाने के बजाय अभ्यर्थियों को न्याय देने का प्रश्न बनाना चाहिए और नए सिरे से परीक्षा करानी चाहिए।"

यह भी पढ़ें: 

Indore BJP Leader Murder: कैलाश विजयवर्गीय के करीबी नेता की हत्या से हड़कंप, किसने दिया वारदात को अंजाम?

Morena News : केंद्रीय मंत्री के लिए सांस की बीमारी से जूझ रहे बुजुर्ग को अस्पताल प्रबंधन ने ICU से निकालकर गैलरी में पटका

Sheoni News : सिवनी गोवंश हत्या मामले में मोहन सरकार का बड़ा एक्शन, जिला कलेक्टर और एसपी को हटाया

Tags :

.