Kamalnath Taunt CM: इंवेस्टर्स समिट को लेकर कमलनाथ ने कसा मुख्यमंत्री पर तंज, बोले- निवेश केवल विश्वास से आता है

Kamalnath Taunt CM: छिंदवाड़ा। जिले के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इन्वेस्टर मीट पर तंच कसते हुए कहा कि इन्वेस्टर मीट होती है। बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं। लेकिन, नतीजा कुछ भी नहीं निकलता। यह सब कुछ विश्वास से...
kamalnath taunt cm  इंवेस्टर्स समिट को लेकर कमलनाथ ने कसा मुख्यमंत्री पर तंज  बोले  निवेश केवल विश्वास से आता है

Kamalnath Taunt CM: छिंदवाड़ा। जिले के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इन्वेस्टर मीट पर तंच कसते हुए कहा कि इन्वेस्टर मीट होती है। बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं। लेकिन, नतीजा कुछ भी नहीं निकलता। यह सब कुछ विश्वास से होता है, विश्वास होगा तो इन्वेस्ट होगा। विश्वास ही नहीं होगा तो इन्वेस्ट भी नहीं होगा। मध्य प्रदेश सरकार लगातार कर्जे में डूबता जा रहा है।

सरकार कर्ज में डूबती रही

सरकार लगातार बिना प्लानिंग के काम कर रही है और मध्य प्रदेश को लगातार कर्ज में डूबाते जा रही है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चार दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पर्सनल प्लेन से हवाई पट्टी पर पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं द्वारा गर्म जोशी के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। वहीं, चार दिवसीय दौरे के दौरान जिले में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

कमलनाथ ने की चर्चा

कमलनाथ, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कांग्रेस पार्टी को किस प्रकार छिंदवाड़ा में सशक्त किया जाए। इसको लेकर विस्तृत चर्चा भी करेंगे। हाल में ही सांसद सीट पर उनके पुत्र नकुलनाथ को भाजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू से हार का सामना करना पड़ा था। इसको लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री और गृहमंत्री अमित शाह तक ने पूरी ताकत छिंदवाड़ा जीतने में लगा दी थी।

(छिंदवाड़ा से नागेंद्र सिंह शक्रवार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Illegal Cultivation Opium: अफीम की अवैध खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सेवानिवृत एनसीएल कर्मी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Indore Loot News: फ्री मसाज के बहाने महिला को बेहोश कर लूटा, दो गिरफ्तार

Tags :

.