मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Kamalnath Target MP Government: मोहन सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का तंज, बोले- ये कौन सा तालिबानी शासन चल रहा है?

Kamalnath Target MP Government: मध्य प्रदेश में खाद-बीज की किल्लत विकराल रूप ले चुकी है। सरकार किस नशे में मदमस्त होकर किसानों को रौंद रही है।
05:11 PM Nov 19, 2024 IST | MP First

Kamalnath Target MP Government: छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में खाद बीज की क़िल्लत विकराल रूप ले चुकी है। सरकार पता नहीं किस नशे में मदमस्त होकर किसानों को रौंद रही है। मध्य प्रदेश के गुना जिले के झागर गांव के किसान भगवत किरार की दिन भर खाद की लाइन में खड़े रहने के बाद शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर विचलित करती है।

खाद के लिए किसान की मौत

मृतक किसान ने खाद न मिलने पर दिन में एक वीडियो जारी कर खाद वितरण व्यवस्था में भारी गड़बड़ी और भ्रष्टाचार की बात कही थी। एक किसान का बीजेपी सरकार पर खुलेआम भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के कुछ ही घंटे बाद उसकी मृत्यु की खबर आई। किसान की मौत कई सवालों और संदेहों को जन्म देती है। बताया जाता है कि मृतक किसान का पोस्टमार्टम कराए बिना ही आनन-फ़ानन में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। इससे मृत्यु की असली वजह भी सामने नहीं आ सकी।

कमलनाथ ने लगाए गंभीर आरोप

कुछ लोग इसे दबी ज़ुबान में खाद न मिलने से त्रस्त होकर किसान द्वारा आत्महत्या करने का मामला भी बता रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में खाद बीज की किल्लत विकराल रूप ले चुकी है। सरकार पता नहीं किस नशे में मदमस्त होकर किसानों को रौंद रही है। अन्नदाता सरकार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाता है तो शाम को उसकी मृत्यु की खबर आ जाती है। मध्य प्रदेश में ये कौन सा तालिबानी शासन चल रहा है?

यह भी पढ़ें: Chhindwara Superstition News: पीपल के पेड़ के नीचे भूत-प्रेत बाधांओं से मुक्ति का दावा, सालों से चली आ रही परंपरा की अद्भुत कहानी!

यह भी पढ़ें: MP Pre Board Exams: MP में प्री-बोर्ड एग्जाम की तैयारी, उससे पहले दिसंबर में देनी होगी ये अहम परीक्षा

Tags :
Chhindwara newsCM Mohan yadavFarmer Newsfarmer's deathFarmers worried for fertilizer and seedsFertilizer problemKamal Nath furious at the governmentKamalnath Target MP GovernmentMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitics newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article