Kamlesh Kalra controversy: पार्षद कमलेश कालरा विवाद में एसआईटी का गठन, 5 टीमें आरोपियों की कर रहीं तलाश
Kamlesh Kalra controversy: इंदौर। पार्षद कमलेश कालरा विवाद मामले में एसआईटी गठित हो चुकी है। पूरे ही मामले में एसआईटी की टीम अलग-अलग जगह जाकर जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है। पार्टी में लगातार बदमाशों की तलाश की जा रही है। पूरे ही मामले में अब तक जीतू जाटव का नाम पुलिस लेने से बच रही है।
पार्षद के घर हमले का है मामला
दरअसल, बीते दिनों पार्षद कमलेश कालरा के घर बदमाशों ने हमला किया था। पूरे ही मामले में पुलिस ने संज्ञान लेने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू की। वहीं, पुलिस ने अब तक 22 आरोपियों को चिन्हित कर लिया है, जिसमें से 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित कर दी गई थी, जिसके लिए पांच टीमें गठित की गई थीं, जो अलग-अलग जगहों पर रवाना की गई। इसमें तीन टीम इंदौर में ही काम कर बदमाशों की तलाश में जुटी हैं। वहीं, दो टीमें प्रदेश के बाहर भेजी गई हैं।
एडिशनल डीसीपी का यह है कहना
मामले में एडिशनल डीसीपी आनंद यादव का कहना है कि जितने भी आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। उनसे लगातार रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों के भी नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई हैं। फिलहाल, जीतू यादव के बारे में पूछने पर उनका कहना है कि अब तक पूरे मामले की जांच जारी है। जांच और सबूत एकत्रित होने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद ही कुछ स्पष्ट रूप से कहा जा सकेगा। फिलहाल, उनका कहना है कि जितने भी आरोपी चिन्हित हुए हैं। उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है। उसमें कहीं ना कहीं जीतू का नाम भी है लेकिन पुलिस खुलकर बता नहीं पा रही है। जांच का हवाला देकर पुलिस ज्यादा कुछ कहने से बच रही है।
(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: इस बार महाकुंभ में हर दिन आएंगे 90 लाख लोग, बनेंगे कई विश्व रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: मकर संक्रांति पर बारिश और कोहरे का अलर्ट, इन जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी