मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Kamlesh Kalra House Attack: पार्षद के बेटे को पहले पीटा, गालियां दी और नग्न कर बनाया वीडियो, आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस

Kamlesh Kalra House Attack: इंदौर। शहर में भाजपा पार्षद के घर पर हमला करने और उसके बेटे का नग्न वीडियो बनाने के मामले में अब पुलिस ने 10 आरोपियों की पहचान की।
08:57 PM Jan 09, 2025 IST | Sandeep Mishra

Kamlesh Kalra House Attack: इंदौर। शहर में भाजपा पार्षद के घर पर हमला करने और उसके बेटे का नग्न वीडियो बनाने के मामले में अब पुलिस ने 10 आरोपियों की पहचान की। इसमें से देर रात 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में जूनी इंदौर थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट भी लगाया है। मानवता को शर्मसार करने वाले इस मामले ने सभी को हैरान कर दिया।

पार्षद के बेटे का वीडियो बनाया

भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हमला करने और उनके बेटे के साथ मारपीट करने के मामले में अब पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। अलग-अलग फुटेज के सामने आने के बाद पुलिस ने 10 आरोपियों की पहचान की। इसमें देर रात पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूरे मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में भी केस दर्ज किया है। कमलेश कालरा के बेटे का नग्न वीडियो बनाने के मामले में यह केस दर्ज किया गया।

आरोपियों की तलाश में पुलिस

कमलेश कालरा का बेटा नाबालिग था, जिसके चलते यह धाराएं बढ़ाई गईं। वहीं, फरार आरोपियों की तलाश के लिए अब पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस मामले को लेकर बीजेपी ने भी नोटिस जारी किए गए थे। जिनका जवाब दोनों पार्षदों की तरफ से दिया गया। अब बताया जा रहा है कि जल्द ही संगठन इस मामले में कोई कार्रवाई कर सकता है। हालांकि, जिस तरह से यह वीडियो बनाया गया उससे यही साफ होता है कि इंसान अपने स्तर से कितना गिर गया है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:

Arvind Kejriwal: जाट आरक्षण के सहारे दिल्ली जीतेंगे केजरीवाल, पीएम मोदी को पत्र लिख की यह मांग

Kejriwal Sheesh Mahal: केजरीवाल के ‘शीशमहल’ पर छिड़ी जंग, भाजपा और आप आए आमने-सामने

Tags :
bjp councillorBJP Indorebjp parshad son beating video viralCM Mohan yadavcouncillors son beaten in indorehamla on bjp parshad familyIndore BJP LeadersIndore Crime NewsIndore NewsJeetu Yadavjitu yadavKamlesh KalraKamlesh Kalra House AttackMadhya Pradesh NewsMp Crime newsMP newsparshad kamlesh kalraSindhi Community Protesttopnewstopnewstodayइंदौर में पार्षद के बेटे से मारपीटपार्षद बेटे की मारपीट का वायरल वीडियोमध्य प्रदेश समाचार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article