Kandla Factory Accident: गुजरात की फैक्ट्री में मध्य प्रदेश के तीन मजदूरों की मौत, सीएम ने जताया शोक
Kandla Factory Accident: भोपाल। गुजरात के कांडला में फैक्ट्री से जहरीली गैस लीक होने से भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में मध्य प्रदेश के तीन श्रमिकों की मृत्यु हो गई। सीएम डॉ. मोहन यादव ने घटना पर शोक जताया। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का MP सरकार ने ऐलान किया। सीएम को जैसे ही घटना की जानकारी लगी उन्होंने वैसे ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए घटना पर दुख व्यक्त किया।
यह है पूरा मामला
मामला कच्छ जिले के कांडला में इमामी एग्रो प्लांट का है, जहां एक सुपरवाइजर सहित पांच कर्मचारियों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त होना बताया गया जब कर्मचारी टैंक की सफाई कर रहे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, फैक्ट्री में केमिकल टैंक की सफाई करते वक्त जहरीले धुएं के संपर्क में आने से कर्मचारियों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी के अनुसार, मरने वालों में चार लोग प्रवासी थे और एक पाटन जिले का रहने वाला था।
जांच में जुटी पुलिस
कच्छ में लेबर डिपार्टमेंट की लापरवाही की वजह से की लोगों की जानें जा चुकी हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इधर, सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। सीएम ने पोस्ट में लिखा कि इस भीषण हादसे में प्रदेश के तीन नागरिकों की असामयिक मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद व पीड़ादायी है। दुख की इस घड़ी में मेरी शोक संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं।
यह भी पढ़ें:
MP BJP News: छिंदवाड़ा बीजेपी में उथल-पुथल, आलाकमान से मिल सांसद बंटी साहू ने जताई अपनी नाराजगी