मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Kangana Ranaut Emergency Movie: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, सेंसर बोर्ड से नहीं मिला सर्टिफिकेट

Kangana Ranaut Emergency Movie: जबलपुर। कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' के 6 सितंबर को सिनेमाघरों में ऑल इंडिया रिलीज अटक गई है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर प्रिंसिपल पीठ में सिख समुदाय द्वारा फिल्म पर रोक लगाने की मांग की...
05:45 PM Sep 03, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Kangana Ranaut Emergency Movie: जबलपुर। कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' के 6 सितंबर को सिनेमाघरों में ऑल इंडिया रिलीज अटक गई है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर प्रिंसिपल पीठ में सिख समुदाय द्वारा फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी। मामले पर एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डबल बेंच में हुई सुनवाई हुई। कंगना रनौत के वकील सहित अन्य अनावेदक की ओर से कोर्ट में जवाब पेश किए गए। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता वकील एनएस रूपराह ने पैरवी की। इस दौरान हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को निर्देश दिया कि अगर सिख समुदाय के प्रतिनिधि फिल्म पर अपनी राय देना चाहते हैं, तो उनकी सुनवाई की जाए।

सिख संगत और श्री गुरु सिंह सभा इंदौर ने किया विरोध

याचिका में कंगना रनौत की फिल्म में सिखों को विलेन की तरह आतंकी-अपराधी दिखाए जाने पर सिख समाज ने गहरा आक्रोश जताया है। साथ ही कोर्ट से मांग की है कि इस फिल्म के जरिए सिखों की भावना आहत हो रही हैं। लिहाजा इस फिल्म को बड़े पर्दे पर आने से रोक दिया जाए। याचिकाकर्ता वकील ने कोर्ट में दलील दी कि इमरजेंसी फिल्म के ट्रेलर में सिख समुदाय की गलत छवि पेश की गई। सिखों को हिंदू युवकों पर गोलीबारी करते हुए दिखाया गया। सुनवाई के दौरान सेंसर बोर्ड की ओर से पेश हुए वकील ने माननीय जस्टिस संजीव सचदेवा और विनय सराफ के सामने कोर्ट में बताया कि सेंसर बोर्ड की तरफ से अभी तक फिल्म को केवल ऑनलाइन नंबर दिया गया है।

नहीं मिला सर्टिफिकेट

सेंसर बोर्ड ने फिल्म प्रसारण के लिए विधिवत सर्टिफिकेशन सर्टिफिकेट अब तक जारी नहीं किया। हालांकि, फिल्म से जुड़े जी समूह के वकील ने सर्टिफिकेट होने की बात कही। इस पर कोर्ट ने लंच के बाद सर्टिफिकेट पेश करने के लिए समय दिया लेकिन लंच के बाद हुई सुनवाई के दौरान भी वकील कोर्ट में फिल्म प्रसारण का सर्टिफिकेट पेश नहीं कर पाए। 'इमरजेंसी' फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वाली भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में सिख समाज का विरोध जारी है।

कई राज्यों में फिल्म पर रोक लगाने की मांग

बता दें कि अलग-अलग राज्यों में इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग करते हुए याचिकाएं लगाई गई हैं। मध्य प्रदेश सहित विभिन्न हाई कोर्ट में लगाई गई याचिका पर सुनवाई के कारण फिल्म की रिलीज पर सस्पेंस बढ़ गया है। वहीं, जबलपुर हाईकोर्ट में सिख समुदाय द्वारा फिल्म के ट्रेलर पर भी आपत्ति दर्ज कराई गई है और इसके प्रसारण पर रोक की मांग की गई है। माननीय जस्टिस संजीव सचदेवा ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह फिल्म के ट्रेलर पर रोक की मांग करने वाली प्रथम याचिका दायर करें। सुनवाई की जाएगी और फिल्म के निर्माता निर्देशक प्रोडक्शन हाउस को इसे हटाने का निर्देश जारी किया जाएगा, जिससे सभी इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म पर फिल्म को हटाने का आदेश होगा।

ये भी पढ़ें: नर्मदापुरम में स्कूल में नाबालिग छात्र के साथ सामूहिक यौन शोषण, 5 छात्र 2 साल से कर रहे थे गंदा काम

ये भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट के इस फैसले से घटेगी मुंबई-इंदौर की दूरी, नई रेलवे लाइन परियोजना को मिली मंजूरी

Tags :
CBFCcbfc clearance for emergency movieCensor BoardCentral Board of Film CertificationEmergency Controversial Sceneemergency movie rowemergency release dateEmergency Release Postponedfilmindira gandhiJabalpur newsjabalpur news in hindiKangana RanautKangana Ranaut Emergency MovieKangana Ranaut Emergency MovieKangana Ranaut Emergency MovieKangana Ranaut Movie EmergencyKangna Ranaut Emergency MovieMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsManikarnika Filmsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPunjab SikhsShiromani Akali Dalएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article