फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ी! देश की आजादी वाले विवादित बयान पर कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Kangana Ranaut News जबलपुर: अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, उनके एक विवादित बयान कि हिंदुस्तान को आजादी भीख में मिली है, उस पर जबलपुर की...
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ी  देश की आजादी वाले विवादित बयान पर कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Kangana Ranaut News जबलपुर: अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, उनके एक विवादित बयान कि हिंदुस्तान को आजादी भीख में मिली है, उस पर जबलपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने नोटिस (Notice to Actress BJP MP kangana Ranaut) जारी कर जवाब तलब किया है।

'असली आजादी तो 2014 में मिली' बयान पर नोटिस

दरअसल, फिल्म अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut News) ने साल 2021 में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होते हुए भारत के स्वतंत्रता संग्राम के बारे में सावरकर, लक्ष्मीबाई और नेताजी बोस को याद करते हुए विवादित टिप्पणी की थी। कार्यक्रम में शामिल कंगना ने कहा था, "ये लोग जानते थे कि खून बहेगा, लेकिन यह हिंदुस्तानी खून नहीं होना चाहिए, वे इसे जानते थे। 1947 में जो आजादी मिली वह आजादी नहीं भीख थी, असली आजादी तो 2014 में मिली।"

5 नवंबर को अगली सुनवाई

हिंदुस्तान की आजादी वाले इस विवादित टिप्पणी पर विशेष न्यायाधीश विश्वेश्वरी मिश्रा की एमपी-एमएलए कोर्ट ने सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में आगामी सुनवाई 5 नवंबर 2024 को होनी है।

कंगना के बयान पर इन्होंने दर्ज कराई है आपत्ति

बता दें कि, अधारताल जबलपुर निवासी अधिवक्ता अमित कुमार साहू ने कंगना रनौत के इस बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई और कोर्ट में खुद अपना पक्ष रखा। उन्होंने कोर्ट में दायर परिवाद में कहा कि साल 2021 में इसे दायर किया गया, जबकि इससे पहले अधारताल थाना में कंगना रनौत के लिखित शिकायत दी गई, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिर एसपी जबलपुर को शिकायती आवेदन दिया, जिस पर भी पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। इसके बाद परिवाद दायर किया गया।

कंगना के खिलाफ कार्रवाई की मांग

आपत्ति का मुख्य आधार यह है, "उन्होंने कार्यक्रम में कहा था हिंदुस्तान को आजादी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान से मिली है, बावजूद इसके अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने बयान उन वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को कमतर आंकते हुए उन्हें नीचा दिखाने का प्रयास किया।  1947 में जो आजादी मिली वह आजादी नहीं भीख थी, असली आजादी तो 2014 में मिली। जब प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने देश की कमान संभाली।" कंगना रनौत का ये बयान देश के लिए कुर्बान होने वालों का अपमान है, लिहाजा उनके खिलाफ FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग को लकर याचिकाकर्ता ने परिवाद दायर की थी।

ये भी पढ़ें: Farmers worried fertilizer: खाद की समस्या से किसान परेशान, मंत्री जी कहां है आपका ध्यान?

ये भी पढ़ें: Accused Harish Arrested: आरोपी के साथ बीजेपी नेता की फोटो से सियासत में भूचाल, कांग्रेस के तंज पर वीडी शर्मा ने दी सफाई

Tags :

.