Kanha National Park: पर्यटकों ने की कान्हा की सैर, बाघों की चहलकदमी देख पर्यटक हुए मंत्रमुग्ध
Kanha National Park: मंडला। जिले में स्थित कान्हा टाइगर रिजर्व इस समय पर्यटकों से गुलजार है। दीपावली की छुट्टियों में यहां देश-विदेश के पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचे। बारिश का मौसम बीतने के बाद कान्हा के जंगलों की चारों ओर फैली हरियाली मंत्रमुग्ध कर देती है। कान्हा आने वाले सभी पर्यटक दिल में बाघ देखने की इच्छा लेकर ही आते हैं। ऐसे में उन्हें राइडिंग के दौरान बाघ दिख जाए तो सोने पे सुहागा हो जाता है।
कई बाघों के हुए दीदार
ऐसे में बुधवार का दिन पर्यटकों के लिए बहुत खास रहा। पर्यटकों को यहां सफारी के दौरान कान्हा के अलग-अलग जोन में कई बाघों के दीदार हुए। जहां किसली जोन में बाघ जूनियर बजरंग, वहीं मुक्की जोन में बाघ MV3, पट्टेवाला, नीलानाला बाघ देख पर्यटक बहुत प्रसन्न नजर आए। जंगल में बाघों की चहलकदमी को पर्यटकों ने अपने कैमरों और मोबाइल में कैद कर लिया, जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
पर्यटकों में खुशी की लहर
पर्यटकों में भी हरियाली को देख काफी खुशी है। सात ही उनका कहना है कि नेचुरल जगह पर जाने से उन्हें ना सिर्फ सुकून मिलता है बल्कि सकारात्मकता भी बनी रहती है। कई लोग घर और ऑफिस में रहते-रहते काफी बोर होने लगते हैं। इसलिए वो अलग माहौल की तलाश में कान्हा रिजर्व में चले आते हैं। इससे लोगों के अंदर एक सकारात्मकता बनी रहती है। साथ ही कई जानवरों को देख पर्यटकों का दिल भी बाग-बाग होने लगता है।
यह भी पढ़ें: