मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Kanha National Park: पर्यटकों ने की कान्हा की सैर, बाघों की चहलकदमी देख पर्यटक हुए मंत्रमुग्ध

Kanha National Park: मंडला। जिले में स्थित कान्हा टाइगर रिजर्व इस समय पर्यटकों से गुलजार है। दीपावली की छुट्टियों में यहां देश-विदेश के पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचे।
09:26 PM Nov 06, 2024 IST | MP First

Kanha National Park: मंडला। जिले में स्थित कान्हा टाइगर रिजर्व इस समय पर्यटकों से गुलजार है। दीपावली की छुट्टियों में यहां देश-विदेश के पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचे। बारिश का मौसम बीतने के बाद कान्हा के जंगलों की चारों ओर फैली हरियाली मंत्रमुग्ध कर देती है। कान्हा आने वाले सभी पर्यटक दिल में बाघ देखने की इच्छा लेकर ही आते हैं। ऐसे में उन्हें राइडिंग के दौरान बाघ दिख जाए तो सोने पे सुहागा हो जाता है।

कई बाघों के हुए दीदार

ऐसे में बुधवार का दिन पर्यटकों के लिए बहुत खास रहा। पर्यटकों को यहां सफारी के दौरान कान्हा के अलग-अलग जोन में कई बाघों के दीदार हुए। जहां किसली जोन में बाघ जूनियर बजरंग, वहीं मुक्की जोन में बाघ MV3, पट्टेवाला, नीलानाला बाघ देख पर्यटक बहुत प्रसन्न नजर आए। जंगल में बाघों की चहलकदमी को पर्यटकों ने अपने कैमरों और मोबाइल में कैद कर लिया, जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

पर्यटकों में खुशी की लहर

पर्यटकों में भी हरियाली को देख काफी खुशी है। सात ही उनका कहना है कि नेचुरल जगह पर जाने से उन्हें ना सिर्फ सुकून मिलता है बल्कि सकारात्मकता भी बनी रहती है। कई लोग घर और ऑफिस में रहते-रहते काफी बोर होने लगते हैं। इसलिए वो अलग माहौल की तलाश में कान्हा रिजर्व में चले आते हैं। इससे लोगों के अंदर एक सकारात्मकता बनी रहती है। साथ ही कई जानवरों को देख पर्यटकों का दिल भी बाग-बाग होने लगता है।

यह भी पढ़ें:

MP Shankar Lalwani: वर्ल्ड क्लाइमेट पार्लियामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे इंदौर के सांसद, कार्यक्रम में आएंगे 42 देशों के 80 से ज्यादा सांसद

MP Mohan Cabinet: एमपी में महिलाओं को मोहन की सौगात, एमपी सिविल सेवा में महिलाओं को 35% आरक्षण, पढ़ें बड़े फैसले

Tags :
Kanha National ParkKanha Tiger ReserveMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMandla Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newssighting of tigersTourism DepartmentTourism Newstourists mesmerizedएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article