मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Kans Dashmi 2024: शाजापुर में हुआ घमंड और अत्याचार के प्रतीक मामा कंस का वध, 271 सालों से मनाई जा रही अनूठी परंपरा

Kans Dashmi 2024: शाजापुर में 271 सालों से चली आ रही कंस दशमी की अनोखी परंपरा का आयोजन हुआ हनुमान मंदिर से देव-दानवों का चल समारोह निकाला गया।
02:31 PM Nov 12, 2024 IST | MP First

Kans Dashmi 2024: शाजापुर। शहर के सोमवारिया बाजार में कंस दशमी पर कंस वध कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शहर में 271 वर्षों से यह अनूठी परंपरा चली आ रही है। रात करीब 9 बजे बालवीर हनुमान मंदिर से देव और दानवों का रूप धरे कलाकारों का चल समारोह निकाला गया। बालवीर मंदिर से शुरू हुआ चल समारोह सोमवारिया बाजार, मगरिया, बस स्टैंड, नई सडक़, आजाद चौक होते हुए कंस चौराहा पर पहुंचा।

कंस वध का हुआ आयोजन

पूरे रास्ते राक्षस बने कलाकार अट्टाहास करते हुए अपने-अपने रथ पर सवार थे। वहीं, भगवान श्रीकृष्ण, बलराम, धनसुख, मनसुखा बने कलाकार अपनी मुस्कुराहट से लोगों का मन मोह रहे थे। इस बार कंस वधोत्सव पर नगर में दो स्थानों पर देव-दानवों के बीच वाक युद्ध हुआ। कंस वधोत्सव समिति संयोजक तुलसीराम भावसार, समिति के पदाधिकारी अजय उदासी और संजय शर्मा आदि ने कार्यक्रम में अतिथियों और गवली समाज के वरिष्ठजनों का स्वागत-सम्मान भी किया।

जमकर हुआ वाक युध्द

कंस वध के पहले श्री कृष्ण और कंस की सेना के बीच जमकर वाक युद्ध हुआ। श्रीकृष्ण और कंस के सैनिक के रुप में सजे-धजे कालाकारों ने एक-दूसरे पर तीखे व्यंग बाण चलाए। शहर के कंस चौराहे पर रात ठीक 12 बजते ही श्रीकृष्ण बने कलाकार ने कंस के पुतले का पूजन कर उसे मंच से नीचे गिरा दिया। जिसे गवली समाज के लोग लाठी-डंडों से पीटते हुए घसीटकर नई सड़क की ओर ले गए।

ये भी पढ़ें: विजयपुर उपचुनाव से पहले बदमाशों ने की गोलीबारी, आदिवासी बाहुल्य गांव में दहशत, 2 युवक घायल

ये भी पढ़ें: Digital Arrest: रिटायर्ड नारकोटिक्स अधिकारी को पत्नी के साथ किया डिजिटल अरेस्ट, रुपए भेजने से पहले समझदारी आई काम

Tags :
271 year old tradition of Kansa DashamiKans Dashmi 2024Kansa Vadh was organized in ShajapurMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsShajapur Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article