Kapil Mishra News: कपिल मिश्रा का एमपी से है यह कनेक्शन, पिता रह चुके पत्रकार

Kapil Mishra News: भोपाल। दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में सीएम रेखा गुप्ता और 6 मंत्रियों ने शपथ ले ली है। इसके साथ ही नई सरकार का गठन भी हो गया। इन छह मंत्रियों में एक नाम कपिल मिश्रा का भी...
kapil mishra news  कपिल मिश्रा का एमपी से है यह कनेक्शन  पिता रह चुके पत्रकार

Kapil Mishra News: भोपाल। दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में सीएम रेखा गुप्ता और 6 मंत्रियों ने शपथ ले ली है। इसके साथ ही नई सरकार का गठन भी हो गया। इन छह मंत्रियों में एक नाम कपिल मिश्रा का भी शामिल है। कपिल मिश्रा की राजनीति देश की राजधानी से शुरू होकर उसी में चलती रही। बता दें कि उनका जन्म भी दिल्ली में हुआ लेकिन उनका संबंध मध्य प्रदेश से है। आइए जानते हैं कपिल मिश्रा का एमपी कनेक्शन।

इस जिले हैं कपिल मिश्रा

बता दें कि कपिल मिश्रा का संबंध रीवा जिले से है। कपिल की मां अन्नपूर्णा मिश्रा भी बीजेपी से नेता रह चुकी हैं। कपिल मिश्रा का जन्म 13 नवंबर 1980 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता का जन्म एमपी के रीवा में हुआ था। कपिल के पैरेंट्स कुछ ही सालों बाद दिल्ली आ गए। पिता का नाम रामेश्वर मिश्रा और मां का नाम अन्नपूर्णा मिश्रा है। पिता जाने माने साहित्यकार और विचारक रह चुके हैं। मां दिल्ली नगर निगम में डिप्टी मेयर के पद पर रह चुकी हैं।

पिता थे रीवा में अखबार के उप संपादक

रीवा के वरिष्ठ पत्रकार जयराम शुक्ला ने बताया कि कपिल मिश्रा के पिता रामेश्वर को पुरानी पीढ़ी अच्छे से जानती है। उनके पिता ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पूरी पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने बांधवीय समाचार के उप संपादक के रूप में भी काम किया। यहीं से उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरूआत की। इसके बाद वे अपनी पत्नी और बेटे के साथ दिल्ली आ गए।

यह भी पढ़ें:

Shiva Navratri in Mahakaleshwar: चल रहा है उज्जैन में 9 दिवसीय शिव नवरात्रि, आज हुई बाबा की भस्म आरती

Mobile Ban In Mahakal Mandir: रील बनाने पर महाकाल मंदिर में भस्म आरती में मोबाइल बैन, जानिए कब से नियम लागू?

Tags :

.