मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Budhni By Election 2024: राजपूतों के स्वाभिमान और भाजपा के अभिमान की लड़ाई है, वोट की चोट पर बदला लेंगे- करणी सेना

Budni By Election 2024: बुधनी उपचुनाव में राजपूत समाज के निर्दलीय प्रत्याशी अजय सिंह राजपूत को लेकर करणी सेना का समर्थन मिलने से अन्य दलों में खलबली मची।
10:29 PM Nov 10, 2024 IST | Pushpendra

Budhni By Election 2024: बुधनी। इन दिनों बुधनी उप-चुनाव में जहां बीजेपी, सपा और कांग्रेस का त्रिकोणीय मुकाबला है। वहीं, तीनों बड़ी पार्टियों का चुनावी समीकरण चुनाव जीतने का खेल बिगड़ने में करणी सेना ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। बुधनी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और सपा प्रत्याशी चुनाव जीतने के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। वहीं, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत को भाजपा द्वारा टिकट नहीं देने से आक्रोशित राजपूत समाज ने अपना निर्दलीय प्रत्याशी अजय सिंह राजपूत को चुनाव मैदान में उतार दिया। बता दें कि राजपूत समाज बुधनी में बीस हजार वोटर के लगभग है।

करणी सेना ने खड़ी की मुश्किलें

बुधनी क्षेत्र का 75% राजपूत समाज करणी सेना के साथ अपने निर्दलीय उम्मीदवार अजय सिंह राजपूत का चुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इसी के चलते आज करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष इंद्रसिंह राणा ने राजपूत समाज के निर्दलीय उम्मीदवार अजय सिंह राजपूत के समर्थन में वोट मांगने के लिए भेरूंदा से गोपालपुर से छीपानेर होते हुए राजपूत बाहुल्य गांवों में पहुंचे। करीब 200 से ऊपर गाड़ियों का काफिला निकला और अन्य दलों को अपनी राजपूत समाज का एकीकारण समानता का परिचय दिया।

राजपूतों के स्वाभिमान की बात है

बुदनी चुनाव में जिस तरह से राजपूत समाज एक जुटता (Budhni By Election 2024) के साथ अपने निर्दलीय प्रत्याशी अजय सिंह राजपूत के लिए वोट मांग रहे हैं। इससे तो साफ है कि भाजपा प्रत्याशी एवं कांग्रेस-सपा उम्मीदवार का बना बनाया खेल बिगड़ने वाला दिखाई दे रहा है। राजपूत समाज के निर्दलीय उम्मीदवार अजय सिंह राजपूत से जब पूछा गया तो उनका साफ कहना है ये जो लड़ाई है, वह राजपूतों के स्वाभिमान एवं भाजपा के अभिमान की लड़ाई है। हम भाजपा को इस चुनाव में दिखा देंगे कि राजपूतों के साथ खिलवाड़ करने का कितना नुकसान भुगतना पड़ता है।

भाजपा से वोट की चोट पर बदला

करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा का कहना है 2005 में बुधनी के विकास के लिए हमारे नेता राजेन्द्र सिंह राजपूत ने बुधनी विधानसभा सीट को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए खाली की थी। अब वह दिल्ली में केंद्रीय मंत्री बन गए तो उप-चुनाव में राजेंद्र सिंह राजपूत को टिकिट देकर उनकी पगड़ी उनको पहनाना था। बीजेपी ने रामकांत भार्गव को टिकिट देकर हमारे समाज के साथ खिलवाड़ किया और हम बदला लेकर रहेंगे वोट की चोट पर।

यह भी पढ़ें: Raid On Sex Racket: खुद को पत्रकार बताकर किराए के मकान में चला रहा था देह व्यापार, दो पुरुष और एक महिला गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Mohan Bhagwat In Jabalpur: हिंदुत्व के मूल में ही निहित है विश्व कल्याण - सरसंचालक डॉ. मोहन भागवत

Tags :
Ajay Singh RajputBudhni by electionBudhni by-election 2024Budni By Election 2024independent candidate of Rajput communitykarni senaKarni Sena campaignedMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitics newsRajput community will challenge BJP in BudhniSehore Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article