मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Kartik Purnima Fair: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर विशाल मेले का आयोजन, विदेशी सैलानी भी यहां का लेते हैं आनंद

Kartik Purnima Fair: मंडई में कार्तिक मेले का लुत्फ उठाने के लिए ना सिर्फ आसपास के बल्कि विदेशी सैलानी भी आते हैं। यहां पर लोग अपनी मन्नतें मांगते हैं।
07:57 PM Nov 16, 2024 IST | Ashok Giri

Kartik Purnima Fair: बालाघाट। दीपावली पर्व के बाद से ही ग्रामीण अंचलों में मंडई मेले का दौर जारी है। कई जगहों पर मंडई मेले के अवसर पर लोगों के मनोरंजन के लिए रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। इनमें छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम की ज्यादा धूम रहती है, जो ग्रामीण अंचलों में काफी पसंद किया जाता है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विशेष तौर पर अधिकांश धार्मिक स्थलों में मेले का आयोजन होता है। इसी कड़ी में परसवाड़ा क्षेत्र के बगलीपाठ धार्मिक स्थल में तीन दिवसीय विशाल मेले का आयोजन जारी है।

मेले में लोगों का जमावड़ा

गौरतलब है कि सरेखा और सुरवाही के बीच बंजर नदी के घाट पर धार्मिक स्थल बगलीपाठ स्थित है। यहां तीन दिवसीय मेले के दौरान पहले दिन पूजा पाठ, दूसरे दिन भव्य मेले का आयोजन और तीसरे दिन समापन होता है। फिलहाल, यहां विशाल मेले (Kartik Purnima Fair) का आयोजन जारी है। आसपास के क्षेत्रीय लोगों के अलावा दूर-दूर से आने वाले लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। ऐसी मान्यता है कि यहां लोगों की मन्नतें पूरी होती हैं और लोग अपनी मन्नतें पूरी होने पर कार्तिक पूर्णिमा के इस अवसर यहां आकर पूजा-अर्चना करते हैं।

विदेशी सैलानी भी लेते हैं मेले का आनंद

ज्ञात हो कि यह स्थल विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क के समीप ही स्थित है। इसलिए इस मेले के आयोजन पर यहां विदेशी सैलानियों को भी देखा जा सकता है। या हम यह कह सकते है कि इस विशाल मेले (Kartik Purnima Fair) का आनन्द लेने आसपास के लोगों के अलावा निकटवर्ती जिलों से लोगों का हुजूम तो उमड़ ही पड़ता है। साथ ही विदेशों से भी लोग इस मेले का आनन्द लेने यहां पहुंचते हैं। विगत 21 वर्षों से अनवरत यहां मेले के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया जाता है। यह लघु वनोपज संघ अध्यक्ष अशोक मण्डलेकर के सौजन्य से सम्पन्न कराया जाता है, जिसमें उनकी मित्रमंडली का भी सहयोग होता है।

यह भी पढ़ें:

MP Fire Safety Tax: मध्य प्रदेश में फायर सेफ्टी टैक्स लगाने की तैयारी, ऐसे लोगों को भरना पड़ सकता है जुर्माना

MP Mohan Govt Action: खनन माफिया के लिए मोहन सरकार का हाई-टेक हथियार, AI, ड्रोन और जियो टैगिंग

Tags :
Balaghat Newsfair in Mandihuge fair organizedKartik PurnimaKartik Purnima FairMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article