Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर पति ने पत्नी को किडनी डोनेट कर दी जिंदगी भर की खुशियां

Karwa Chauth 2024: जबलपुर। भारतीय परंपरा में करवा चौथ का व्रत पति-पत्नी के बीच अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक माना जाता है। यही वजह है कि करवा चौथ पर एक तरफ तो पत्नी अपने सुहाग की लम्बी उम्र के...
karwa chauth 2024  करवा चौथ पर पति ने पत्नी को किडनी डोनेट कर दी जिंदगी भर की खुशियां

Karwa Chauth 2024: जबलपुर। भारतीय परंपरा में करवा चौथ का व्रत पति-पत्नी के बीच अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक माना जाता है। यही वजह है कि करवा चौथ पर एक तरफ तो पत्नी अपने सुहाग की लम्बी उम्र के लिये निर्जला व्रत रखती है और दूसरी तरफ पति अपनी खुशी का इजहार करने के लिए पत्नी को कोई उपहार भेंट करता है। जबलपुर में एक पति ने अपनी पत्नी को करवा चौथ पर ऐसा उपहार दिया है, जो बहुत मुश्किलों से देखने और सुनने को मिलता है।

2 साल से थी किडनी की बीमारी, पति ने ऐसे दूर की समस्या

पति-पत्नी का रिश्ता एक जन्म का नहीं बल्कि सात जन्मों का बंधन कहलाता है और इसकी बानगी भी जबलपुर में देखने को मिली। यहां शहर में एक पति ने करवा चौथ (Karwa Chauth 2024) पर अपनी पत्नी को जिदंगी उपहार में दी है। बीते 2 सालों से किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रही पत्नी नीना प्रमानिक की जान बचाने के लिये किडनी ट्रांस्प्लांट ही एक मात्र विकल्प बचा था। इस पर पति ज्ञानदीप प्रमानिक ने करवा चौथ पर किडनी का उपहार देकर अपनी पत्नी की जान बचा ली। इसके साथ ही पति ज्ञानदीप प्रमानिक ने पति-पत्नी के खूबसूरत रिश्ते को और मजबूत कर दिया।

पत्नी की सलामती के लिये चुना करवा चौथ का दिन

आम तौर पर पति की लम्बी उम्र के लिये करवा चौथ के दिन सुहागिनें निर्जला व्रत रखती हैं। पूजन-अर्चन कर भगवान से पति की सलामती और घर परिवार में खुशहाली की प्रार्थना करती है। ऐसे में पति ज्ञानदीप प्रमानिक के मन में भी ये विचार आया कि जब पत्नी उनके लिये करवा चौथ पर इतना कठिन व्रत करती है तो क्यों न करवा चौथ के दिन पत्नी की लम्बी उम्र के लिये कुछ बेहतर किया जाये। इसलिये ज्ञानदीप प्रमानिक ने पत्नी नीना प्रमानिक को करवा चौथ के दिन किडनी डोनेट कर इस पर्व को यादगार बना लिया।

बड़ेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल में हुई सफल सर्जरी

बडेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल के जनसंपर्क अधिकारी मयूर के मुताबिक सुप्रसिद्ध नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर विशाल बडेरा एवं किडनी प्रत्यारोपण सर्जन डॉक्टर राजेश पटेल किडनी प्रत्यारोपण की सफल सर्जरी की। ज्ञानदीप प्रमानिक ने करवा चौथ के दिन पत्नी नीना प्रमानिक को किडनी डोनेट करने की इच्छा जताई। इसलिये करवा चौथ को ही एक और जीवन रक्षा कर करवा चौथ (Karwa Chauth 2024) के दिन पति-पत्नी की निराश जिंदगी में नई खुशियां लौटाई गई। किडनी प्रत्यारोपण की सफल सर्जरी के बाद पति-पत्नी पूरी तरह स्वस्थ हैं और जल्द ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर उन्हें घर भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Karwa Chauth 2024: प्रेम हो तो ऐसा, पति की जान बचाने के लिए पत्नी ने डोनेट की अपनी किडनी

Dhumavati Temple Datia: इस मंदिर में सुहागन स्त्रियां नहीं कर सकती देवी मां के दर्शन, नमकीन का लगता है भोग

Tripura Sundari Temple: पहाड़ों पर बिराजी हैं राज राजेशश्वरी त्रिपुर सुंदरी देवी की 8 वर्षीय बेटी मां बाला भवानी, जानें महिमा

Tags :

.