मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Kastur Talkies Indore: कस्तूर टॉकीज में ‘पुष्पा 2’ देखने आए थे दर्शक, नगर निगम ने सील कर दिया सिनेमा हॉल

इंदौर के प्रसिद्ध कस्तूर टॉकीज में पुष्पा 2 फिल्म देखने पहुंचे सैकड़ों दर्शकों को सिनेमा हॉल बंद मिला। गेट पर ताला लगा हुआ था और प्रशासन ने उसे सील कर दिया था।
06:50 PM Dec 05, 2024 IST | Sandeep Mishra

Kastur Talkies Indore: इंदौर। इंदौर के प्रसिद्ध कस्तूर टॉकीज में पुष्पा 2 फिल्म देखने पहुंचे सैकड़ों दर्शकों को सिनेमा हॉल बंद मिला। गेट पर ताला लगा हुआ था और प्रशासन ने उसे सील कर दिया था। बताया जा रहा है कि सिनेमा घर काफी पुराना है और उसे जर्जर मानते हुए यह कार्यवाही की गई है ताकि किसी अनहोनी के होने पर जान-माल का नुकसान न हो।

जर्जर हो चुका था सिनेमा हॉल का भवन

भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में जर्जर मकान और मकानों को लगातार निगम द्वारा चिह्नित कर उन्हें नोटिस भेज कर सील किया जा रहा है। नगर निगम के इसी अभियान के तहत वर्षों पुराने कस्तूर टॉकीज (Kastur Talkies Indore) को भी अधिकारियों द्वारा सील कर दिया गया है। सिनेमा हॉल का भवन काफी पुराना होने के कारण जर्जर हो चुका था जिसके चलते उसके गिरने के आसार बने हुए थे। बता दें कि कई बार वर्षों तक पुराने होने के कारण निर्माण अचानक से गिर जाते हैं और उसके कारण कई जान भी जाती हैं और इसी जनहानि को रोकने के लिए निगम द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है।

कस्तूर टॉकीज को बंद करने के पूर्व दिया था नोटिस

इंदौर नगर निगम ने पश्चिम क्षेत्र में स्थित काफी वर्ष पुराने कस्तूर सिनेमा हॉल को नोटिस थमाया था। इसके बाद आज कार्यवाही करते हुए टॉकीज (Kastur Talkies Indore) को सील कर दिया गया। नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि धारा 310 के तहत जर्जर मकान और स्ट्रक्चर को चिह्नित किया जाता है और उन पर कार्रवाई की जाती है। भवन अधिकारी बिल्डिंग का निरीक्षण करते हैं। यदि वह खतरनाक साबित होती है और किसी तरह के जान-माल की हानि होने की संभावना होती है तो उसे जमींदोज करने या हटाने की कार्रवाई की जाती है।

यह भी पढ़ें:

Indore Income Tax Raid: इंदौर में इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, इस मामले में 12 स्थानों पर छापेमारी

MP Ajab Gajab: एक बीवी के दो पति, दो महीनों में युवती ने की दो कोर्ट मैरिज, थाने में बवाल!

MP Mohan Cabinet: विदेश दौरे से वापस आने के बाद मोहन कैबिनेट की पहली बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा संभव

Tags :
Indore city Newsindore local newsIndore Nagar NigamIndore NewsIndore NigamKastur Talkies IndoreKasturi TalkiesMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPushpa 2Pushyamitra Shringएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article