मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Katni Crime News: नशे के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने लगाई घर में आग, मां के छलक उठे आंसू

Katni Crime News: कटनी। जिले में माधवनगर थाना क्षेत्र रॉबट लाइन में एक कलयुगी बेटे ने नशे के लिए पैसा ना मिलने पर अपने ही घर में आग लगा दी।
05:33 PM Jan 30, 2025 IST | Pushpendra

Katni Crime News: कटनी। जिले में माधवनगर थाना क्षेत्र रॉबट लाइन में एक कलयुगी बेटे ने नशे के लिए पैसा ना मिलने पर अपने ही घर में आग लगा दी। इससे घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज आरोपी बेटे को अरेस्ट कर पूरे मामले की जांच में जुट गई। इस आगजनी में करीब घर में रखे सभी समान जल चुके हैं। वहीं, जले हुए समान को इक्कठा कर रही मां के आंखों से आंसू झलक रहे हैं।

बेटे ने लगा दी आग

आरोपी बेटे मनोज उर्फ लल्लू की मां सुनीता चौधरी ने बताया कि मनोज उनका छोटा बेटा है। वह प्रतिदिन मेट्राबेट नामक गोली खा हमेशा नशे में चूर रहता है। इससे पहले भी कई बार उसे घर से पैसे न मिलने पर घर का सामान बेचा था। पैसा न मिलने पर घर वालों से मारपीट करता है। इस घटना के पहले भी कई बार आरोपी बेटे मनोज ने घर में आग लगाने की कोशिश की। आरोपी बेटे मनोज चौधरी की मां सुनीता चौधरी ने यह भी बताया कि वह अपने बेटे की इस तरह की आदतें से परेशान होकर घर से बाहर रहती है।

बड़ा बेटा घर छोड़कर भागा

उसका एक बड़ा बेटा भी है, जिससे उसके छोटे बेटे ने मारपीट की थी। वह भी घर छोड़ चला गया है। घर में आग लगने की सूचना पीड़ित महिला को उसके पति ने दी। जिसके बाद वह खुद माधवनगर थाने में पहुंचे अपने ही छोटे बेटे मनोज चौधरी की रिपोर्ट करने पहुंची। माधवनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच कर आरोपी बेटे मनोज चौधरी को अरेस्ट कर न्यायलय में पेश किया। माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि आरोपी बेटे की मां सुनीता चौधरी शिकायत के बाद पुलिस बल के साथ उसके घर पहुंचा। आरोपी को अरेस्ट कर न्यायलय में पेश किया गया।

(कटनी से अशोक वर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Bhopal Crime News: CRPF आरक्षक ने पहले पत्नी को गोली मारी, फिर की आत्महत्या, सामने आई यह वजह

RG Kar Rape Murder Case: ट्रेनी डॉक्टर रेप, हत्या केस में संजय रॉय दोषी करार, मरने तक जेल में रहने की सजा मिली

Tags :
a drug addict youth set fireCrime NewsKatni crime newsKatni newsMadhavnagar Police StationMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsson set fire to the houseTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article