मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Katni Govt School: जर्जर स्कूल भवन में छाता के सहारे पढ़ाई करने को मजबूर मासूम, सबसे बड़ा सवाल ऐसे कैसे सुनहरा होगा 'भविष्य'?

Katni Govt School Building News कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी शहर के सूफी संत नगर शासकीय प्राथमिक स्कूल गायत्री तपोभूमि स्कूल की एक-एक तस्वीर शिक्षा विभाग के दावों की पोल खोल रही हैं। जिले में एक ऐसा सरकारी स्कूल...
04:16 PM Aug 06, 2024 IST | MP First

Katni Govt School Building News कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी शहर के सूफी संत नगर शासकीय प्राथमिक स्कूल गायत्री तपोभूमि स्कूल की एक-एक तस्वीर शिक्षा विभाग के दावों की पोल खोल रही हैं। जिले में एक ऐसा सरकारी स्कूल है, जहां छाता के सहारे क्लास संचालित हो रही है। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते छत से पानी टपक रहे हैं। सिस्टम की लापरवाही का आलम यह है कि स्कूल में लगे पंखे कब बच्चों के ऊपर गिर जाए इसे कोई नहीं जानता।

जर्जर स्कूल भवन में छाता के सहारे चल रही क्लास

कटनी शहर के सूफी संत नगर में शासकीय प्राथमिक शाला तपो भूमि स्कूल में कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चे पढ़ते हैं। शिक्षा विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि पिछले कई सालों से स्कूल भवन जर्जर हालत में है। स्कूल भवन जर्जर होने से बरसात के मौसम में छत से पानी की धारा बहती है और छोटे-छोटे मासूम बच्चे छाता लेकर पढ़ाई करते हैं। शिक्षक भी छाता के सहारे बच्चों को पढ़ाते हैं।

शिक्षा विभाग की दावों की पोल खोलने के लिए काफी है ये स्कूल

स्कूल के शिक्षकों के अनुसार, इस बाबत कई बार शिक्षा विभाग को कई बार स्कूल भवन जर्जर होने को लेकर अवगत कराया जा चुका है। हैरानी की बात यह है कि अब तक किसी ने इस बारे में किसी ने कोई सुध नहीं ली है। शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते स्कूल में कब बड़ा हादसा हो जाए इसे कोई नहीं जानता। हैरानी की बात यह है कि भारी बारिश के बीच स्कूल में जलभराव होने के बावजूद छत से टपकते पानी के नीचे जान जोखिम में डालकर धड़ल्ले से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। आखिर अगर कोई हादसा हो जाए तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?

क्या कहना है स्कूल प्रिंसिपल का?

वहीं, इसको लेकर स्कूल प्रिंसिपल शहनाज बेगम का कहना है, "अधिक बारिश होने के चलते बिल्डिंग से पानी टपक रहा है। इस वजह से बच्चे छाता लगा कर पढ़ाई कर रहे हैं। स्कूल की बिल्डिंग भी जर्जर हालत में है। बिल्डिंग निर्माण को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।"

बच्चों को दूसरे स्कूल शिफ्ट करने की तैयारी

वहीं, डीपीसी केके डेहरिया का कहना है स्कूल बिल्डिंग निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। जल्द ही बिल्डिंग का निर्माण शुरू हो जाएगा। जर्जर स्कूल भवन देखते हुए एहतियात के तौर पर इस स्कूल पढ़ रहे बच्चों को फिलहाल दूसरे स्कूल में शिफ्ट किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Damoh News: खाट पर गर्भवती महिला को लेकर पहुंचे परिजन, गांव में नही जा सका जननी वाहन

ये भी पढ़ें: Dhar Crime News: पुलिस ने नकली नोट चलाने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, नोट भी बरामद

Tags :
Govt School BuildingGovt School in KatniGovt School in MPKatni Govt School NewsKatni Latest NewsKatni newsMadhya Pradesh NewsMP Latest NewsMP news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article