मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Katni Love Jihad: महिला पर युवक ने बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, नहीं मिलने पर आग लगाने की धमकी दी

Katni Love Jihad: कटनी। “मुझे तू ना मिली तो पूरे अमिरगंज को आग लगा दूंगा” यह कहकर महिला पर जबरन धर्म बदलने का दबाव बना रहे युवक की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की गई है। पीड़ित महिला ने बताया...
03:39 PM Aug 08, 2024 IST | MP First

Katni Love Jihad: कटनी। “मुझे तू ना मिली तो पूरे अमिरगंज को आग लगा दूंगा” यह कहकर महिला पर जबरन धर्म बदलने का दबाव बना रहे युवक की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की गई है। पीड़ित महिला ने बताया कि युवक उसके पति और बच्चों को जाने से मारने की धमकी भी दे रहा है।

थाना पुलिस द्वारा कठोर कार्यवाही नहीं होने पर पहुंची पुलिस अधीक्षक के पास

माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमीरगंज निवासी एक 30 वर्षीय महिला ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मीडिया को बताया कि उनके पड़ोस में ही रहने वाले एक मुस्लिम युवक द्वारा उस पर धर्म परिवर्तन करने एवं साथ में रहने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। वह महिला को करीब एक माह से प्रताड़ित कर रहा है। पीड़ित महिला पहले माधव नगर थाने पहुंची। कठोर कार्यवाही ना होने पर वह आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची।

महिला ने बताया कि मेरा नाम प्रीति श्रीवास्तव उर्फ पूजा श्रीवास्तव है। मैं अमीरगंज में अपने पति के साथ रहती हूं, मेरी उम्र 30 वर्ष है। उसने कहा कि मेरे पड़ोस में रहने वाला 39 वर्षीय आबिद शेख मंसूरी नामक व्यक्ति मुझे लगातार प्रताड़ित कर रहा है। वह अपराधी प्रवृत्ति का है। वह मुझ पर गलत नियत रखता है।

पति और बच्चों को जान से मारने की देता है धमकी

पीड़िता ने कहा कि कुछ दिन पूर्व मेरे पति अपनी मां की तबीयत खराब रहने के कारण सतना चले गए थे। मैं यहां अकेले दो बेटियों के साथ रहती हूं। मेरे मोबाइल में फोन करता है और अश्लील मैसेज भेजता है, और रात भर दरवाजे के बाहर खड़ा रहता है। वह बोलता है कि दरवाजा खोल नहीं तो तोड़ दूंगा। मैं और मेरे बच्चे पूरी रात सो नहीं पाते। वह यह भी कहता है कि तेरे आदमी और बच्चों को मरवा दूंगा, तब तो रहेगी मेरे साथ।

एक रात के लिए मुंहमांगे पैसे देने की भी बात कही

आरोपी युवक महिला को जबरन धर्म परिवर्तन की भी धमकी देता है। वह कहता है कि चाहे तू मुसलमान बन, चाहे मैं हिंदू बनूं, एक रात के लिए बस आजा, जितना पैसा चाहिए मैं दूंगा। तू ना मिली तो पूरे अमिरगंज को आग लगा दूंगा। बस एक रात के लिए घर बुलाता है। महिला ने पुलिस अधीक्षक से उक्त व्यक्ति पर कठोर कार्यवाही करने की मदद मांगी है।

यह भी पढ़ें:

Shivpuri Crime News: पटक कर मासूम की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बेंगलुरु से बच्ची की मां के साथ भाग कर आया था प्रेमी

Harda Crime News: 4 लोगों को ठगने वाली लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह में शामिल थे मां-बाप और मुंह बोले मामा

MP Weather Update: एमपी में बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश से इस दिन तक राहत, इन जिलों में अलर्ट

Tags :
Katni crime newskatni dharm parivartan newskatni news in hindilove jihad in katniMp Crime newsMP Crime News in Hindi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article