Katni News: लापरवाही ने ले ली मासूम की जान, स्कूल के फंक्शन में करंट से 3 साल के बच्चे की मौत
Katni News: कटनी। जिले के नई बस्ती संत नगर में एक स्कूल के प्रोग्राम में तीन साल के मासूम की मौत हो गई। संत नगर स्थित फास्ट स्टेप स्कूल का फन फेयर कार्यक्रम माधवनगर थाना से चंद कदम दूर स्थित जागृति पार्क में रखा गया था। इसी दौरान एक 3 साल के मासूम पेटिस की मशीन में फैले करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे की मौत होते ही पूरे पार्क में सनसनी फैल गई। वहीं, मौके पर पहुंची माधवनगर की पुलिस ने तुरंत ही कार्यक्रम स्थल पर फैले करंट को बंद कराकर बच्चे के शव को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम ग्रह में रखवाकर परिजनों के बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
यह है पूरा मामला
मृतक बच्चा छायांश साहू के चाचा संदीप साहू ने आरोप लगाते हुए बताया कि माधवनगर थाना क्षेत्र जागृति पार्क में पिछले 6 दिनों से नई बस्ती संत नगर स्थित फास्ट स्टेप स्कूल का फन फेयर कार्यक्रम चल रहा था। इस कार्यक्रम के छठवें दिन 3 साल के मासूम छायांश साहू अपनी बहन और भाई के कार्यक्रम को देखने अपनी पिता संजय साहू और मां के साथ जागृति पार्क पहुंचा था। अचानक 3 साल का छायांश साहू कार्यक्रम स्थल पर लगे पेटिस मशीन के पास पहुंचा और उसे छुते ही वह करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित ने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की है, जो इस कार्यक्रम में लापरवाही बरती है। इस पूरे मामले में जब स्कूल प्रबंधन अन्नू लालवानी से बात करनी चाही तो कैमरा को देख कुछ भी कहने से बचते नजर आए।
पार्टी ने लील ली मासूम की जिंदगी
इस पूरे घटनाक्रम पर जब माधवनगर थाना के पुलिस अधिकारी दीपू कुशवाहा से बात की। उनका कहना था कि जागृति पार्क में पिछले 6 दिनों से नई बस्ती संत नगर स्थित फास्ट स्टेप स्कूल का फन फेयर कार्यक्रम चल रहा था। करंट की चपेट में आने से मासूम की मौत (Katni News) हो गई। इस पूरे मामले में जागृति पार्क प्रबंधन और स्कूल प्रशासन से पूछताछ की जा रही है। बारीकी से जांच की जा रही कि पार्क में किसके द्वारा टेंट और पेटिस लगवाई गई थी। पूरे पार्क में बिजली का कौन देखरेख करता है। इस स्थान पर करंट कैसे पहुंचा। जो भी दोषी होगा जल्द ही उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की जाएगी।
(कटनी से अशोक वर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Gwalior Crime News: तीन बच्चों का पिता 3 साल से बना रहा था अवैध संबंध, लिव-इन पार्टनर पर FIR दर्ज