मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Katni News: घर पर दादी का शव, आंखों में आंसू और कांपते हाथों के साथ बोर्ड परीक्षा केंद्र पहुंची बेटी लेकिन नहीं दे सकी एग्जाम

दादी के देहांत होने का ग़म और छात्रा को पेपर न देने से परेशान छात्रा विशाखा कंपकपाते हाथों से पेपर देने की गुजारिश करते परीक्षा केंद्र के बाहर 3 घंटे तक बैठी रही लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपाल ने उसकी एक न सुनी।
06:30 PM Mar 03, 2025 IST | Sunil Sharma

Katni News: कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले की एक बेटी अपनी दादी का अंतिम संस्कार छोड़कर 10वीं कक्षा का इंग्लिश का पर्चा देने परीक्षा केंद्र पहुंची, जहां वह सिर्फ आधा घंटा लेट हो गई जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रा की एक भी न सुनी और उसे इंग्लिश का पेपर नहीं देने दिया। कक्षा दसवीं की छात्रा विशाखा सिंह की दादी का इंग्लिश के पेपर के एक दिन पहले रात को ही निधन हो गया। वह बीमारी से जूझ रही थी। उनका अंतिम संस्कार दसवीं की छात्रा विशाखा सिंह इंग्लिश के पेपर के दिन जिले के घंघरी कला गांव में किया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी ने नहीं देने दिया एग्जाम

कटनी जिला के ग्राम घंघरी कला गांव की निवासी एवं दसवीं कक्षा की छात्रा विशाखा सिंह ठाकुर ने बताया कि उसे यकीन नहीं था कि उसके इंग्लिश के पेपर के दिन ही उसकी दादी का अंतिम संस्कार होगा जिसे छोड़ वह अपना इंग्लिश का पेपर देने अपने परीक्षा केंद्र झिंझरी स्थित सीएम राइस मॉडल स्कूल पहुंची थी। लेकिन वह आधे घंटे करीब लेट परीक्षा केंद्र पहुंची जिसकी वजह से वहां मौजूद शिक्षकों और परीक्षा केंद्र प्रभारी ने उसे एग्जाम नहीं देने दिया। छात्रा ने जिला (Katni News) शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपाल को पूरी बात बताई कि उसकी दादी का देहांत हो गया है और दादी के अंतिम संस्कार की तैयारी के चलते वह परीक्षा केंद्र में लेट पहुंची है।

परीक्षा केंद्र के बाहर 3 घंटे तक बैठी रही छात्रा

बताया जा रहा है कि छात्रा द्वारा सच्चाई बताए जाने के बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपाल ने छात्रा विशाखा सिंह ठाकुर की एक न सुनी और उसे परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया। दादी के देहांत होने का ग़म और छात्रा को पेपर न देने से परेशान छात्रा विशाखा कंपकपाते हाथों से पेपर देने की गुजारिश करते परीक्षा केंद्र के बाहर 3 घंटे तक बैठी रही लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपाल ने उसकी एक न सुनी। शाखा सिंह ठाकुर ने यह भी बताया कि परीक्षा केंद्र प्रभारी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय तक जाने की बात कही थी जिसके बाद वह अपनी बहन के साथ पेपर चलने के दौरान ही कलेक्ट्रेट कार्यालय भी पहुंची लेकिन वहां भी अधिकारियों ने विशाखा सिंह ठाकुर की एक नहीं सुनी और वह थक हार कर परीक्षा केंद्र के गेट पर उदास बैठी रही।

अपर कलेक्टर साधना परस्ते ने कही यह बात

झिंझरी स्थित परीक्षा केंद्र सीएम राइस मॉडल स्कूल में पहुंचे ग्राम के लोगों ने जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपाल सिंह से फोन पर भी छात्रा को पेपर दिलवाने की गुजारिश की लेकिन पृथ्वीपाल भी कड़े लहजे में यह कहते रहे कि छात्रा परीक्षा केंद्र में लेट क्यों पहुंची और वह मंडल के नियम है इसमें भावनाएं नहीं चलती हैं। वही जब इस पूरे मामले में जिला (Katni News) अपर कलेक्टर साधना परस्ते से बात की गई तो उनका कहना था कि जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपाल सिंह से उनकी बात हुई है। उनका कहना है कि छात्रा करीबन 40 मिनट लेट परीक्षा केंद्र पहुंची थी इसलिए उसे परीक्षा नहीं देने दिया गया है। इस पूरे मामले और भी जो तथ्य सामने आ रहे है उसकी भी जांच कराई जाएगी।

(कटनी से अशोक बारी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Waqf Board: एमपी सरकार कराएगी वक्फ प्रोपर्टी का फिजिकल वेरिफिकेशन, जिला कलेक्टरों को जारी किए आदेश

Gwalior News: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, MP की जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी कॉलेजों की जांच करेगी EOW

MP Board Exam 2025: कलेक्टर की निगरानी में होंगे बोर्ड एग्जाम, स्टाफ का भी मोबाइल होगा जब्त

Tags :
indore local newsIndore Newskatni city newsKatni local newsKatni newsMP 10th board examMP Board exammp firstMP First NewsMP newsMP Police newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article