मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Katni Samosa Dispute: समोसे को लेकर संग्राम, ग्रामीणों और रेत कंपनी के कर्मचारियों के बीच जमकर पथराव, बोलरो में लगा दी आग

Katni Samosa Dispute कटनी: क्या आपने कभी समोसे पर संग्राम होते देखा या सुना है, लेकिन मध्य प्रदेश के कटनी जिले में ऐसा हुआ है। कटनी जिले में समोसे को लेकर विवाद (Violence Over Samosa in Katni) इतना बढ़ गया कि...
10:22 AM Nov 04, 2024 IST | Amit Jha

Katni Samosa Dispute कटनी: क्या आपने कभी समोसे पर संग्राम होते देखा या सुना है, लेकिन मध्य प्रदेश के कटनी जिले में ऐसा हुआ है। कटनी जिले में समोसे को लेकर विवाद (Violence Over Samosa in Katni) इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट और पत्थरबाजी तक पहुंच गई। देखते ही देखते लोगों ने बोलेरो गाड़ी में भी आग लगा दी। आखिर समोसे को लेकर कटनी में बवाल क्यों कटा, आइए विस्तार से जानते हैं।

कटनी में समोसे को लेकर संग्राम!

पूरा मामला कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के बसाड़ी गांव का है। गांव में एक होटल पर रविवार (3 नवंबर) को समोसे खाने को लेकर ग्रामीण और रेत कंपनी के कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया। देखते दी देखते विवाद इतना बढ़ गया कि नाराज ग्रामीणों ने रेत कंपनी के कर्मचारियों को घेर लिया और फिर उसके बाद कर्मचारियों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। पत्थरबाजी से बचने के लिए रेत कर्मचारी कार्यालय के छत पर चढ़ गए। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई। मामला यह शांत नहीं हुआ समोसा विवाद को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने कार्यालय के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी में आग लगा दी। इसके अलावा ग्रामीणों ने कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की।

भारी संख्या में पुलिसबल तैनात

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और दोनों पक्षों को समझाइश देकर शांत कराया। वहीं, स्थिति को नियंत्रण (Katni Samosa Dispute) में रखने के लिए क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति सामान्य बनी हुई है।

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, एएसपी डॉ. संतोष डेहरिया ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों पक्षों में शामिल लोगों की भी पहचान (Dispute over samosa in Katni) की जा रही है। पहले मामले की जांच की जाएगी कि आखिर घटना में दोनों पक्षों के कौन कौन लोग शामिल थे। आरोपियों की पहचान की जाएगी उसके बाद मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी।"

ये भी पढ़ें: Jabalpur Murder News: शराब-चिकन पार्टी में 140 रुपए को लेकर विवाद, भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट

ये भी पढ़ें: Bhind Crime News: देर रात शहर के बीचों-बीच सड़क पर हुआ गैंगवार, गोली लगने से एक की मौत

Tags :
Crime in KatniDispute over samosa in KatniFight over SamosaKatni crime newsKatni PoliceKatni Police ActionKatni Samosa Disputesand company employeessand company employees in KatniStone Pelting in katniViolence in KatniViolence Over Samosa in Katniकटनी में पत्थरबाजीकटनी में समोसे पर विवाद

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article