Katni Viral Video: लाल बत्ती वाहन पर केक काटकर किया हवाई फायर, जांच में जुटी पुलिस,
Katni Viral Video: कटनी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा युवकों द्वारा भौकाल मचाने का एक वीडियो आज बेहद सुर्खियां बटोर रहा है। किसी शासकीय अधिकारी के वाहन की बोनट पर भौकाल का केक रखकर केक काटने के बाद एक युवक द्वारा राइफल से हवाई फायर भी किया जा रहा है। वीडियो में कुछ युवक दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी शासकीय अधिकारी के बोलेरो वाहन के बोनट पर भोकाल लिखा केक एक युवक काट रहा है।
किया हवाई फायर
युवक के साथ उसके कुछ साथी भी वहां मौजूद हैं। वहां मौजूद युवकों में से एक के हाथ में एक रायफल भी नजर आ रही है, जिसके द्वारा वह हवाई फायर किया गया। भौकाल मचाने का यह वीडियो आज चर्चा में बना हुआ है। वीडियो में जो लाल बत्ती लगी शासकीय गाड़ी नजर आ रही है, उसमें गाड़ी का नंबर प्लेट एमपी 21 टीए 1062 दिखाई दे रहा है। अब देखना यह है कि कानून व्यवस्था को खुलेआम चुनौती देते हुए वायरल हुए इस वीडियो को लेकर पुलिस विभाग क्या कदम उठाता है?
जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में बातचीत करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया ने जवाब किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो संज्ञान में आया है। वीडियो की जांच कराई जा रही है। यह भी देखने का प्रयास किया जा रहा है कि यह वाहन किसका है। कौन युवक वीडियो में मौजूद हैं? जांच के आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: