Kavita Patidar Statement: छिंदवाड़ा की जनता के भी नहीं हुए कमलनाथ, मनाते रहे छुट्टियां- कविता पाटीदार

Kavita Patidar Statement: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार (Kavita Patidar) ने कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamalnath) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव हारने के बाद कांग्रेस नेता...
kavita patidar statement  छिंदवाड़ा की जनता के भी नहीं हुए कमलनाथ  मनाते रहे छुट्टियां  कविता पाटीदार

Kavita Patidar Statement: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार (Kavita Patidar) ने कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamalnath) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव हारने के बाद कांग्रेस नेता कमलनाथ छिंदवाड़ा की जनता के भी नहीं हुए। लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ (Naku lnath) छिंदवाड़ा छोड़कर चले गए। आइए जानते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा?

हार से इतने विचलित कि शहीद को श्रद्धांजलि देने तक नहीं पहुंचे- कविता 

कविता ने कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह छिंदवाड़ा की जनता के दुख दर्द में भी उनके साथ खड़े नहीं हो सके। छिंदवाड़ा जिले के दो वीर सपूत सेना के जवान सीमा पर शहीद हुए, लेकिन कमलनाथ और उनका परिवार शहीद के घर श्रद्धांजलि देने और उनके परिवार को ढांढस बंधाने तक नहीं पहुंचा। इससे पता चलता है कि सेना के प्रति उनके मन में क्या है।

अमरवाड़ा की जनता कमलनाथ को देगी जवाब- कविता 

कविता ने कहा कि अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह इनवाती के नामांकन के दौरान नकुलनाथ और कमलनाथ दोनों नदारत थे। चुनावी पर्यटन पर आने वाले कमलनाथ और नकुलनाथ को अमरवाड़ा की जनता समय आने पर करारा जवाब देगी। सच तो यह है कि कमलनाथ मध्य प्रदेश के मूल निवासी नहीं होने के कारण वे छिंदवाड़ा की जनता को कभी अपना मानते ही नहीं थे। कमलनाथ केवल राजनीति करने और चुनाव जीतने के लिए छिंदवाड़ा की भोली-भाली जनता को उनके दुख दर्द में साथ खड़े होने की बात कहते थे, लेकिन जब चुनाव हार गए तो जनता की सुध भी नहीं लेते।

पिता-पुत्र केवल सोशल मीडिया पर सक्रिय- कविता 

चुनाव हारने के बाद कमलनाथ और नकुलनाथ सिर्फ सोशल मीडिया पर ही सक्रिय है। उन्होंने शहीद को 'एक्स' पर ही श्रद्धांजलि देकर जता दिया कि छिंदवाड़ा जिले की जनता को सिर्फ वोट बैंक के रूप में देखते हैं। कमलनाथ छुट्टियां मनाकर वापस आ रहे हैं। वह अमरवाड़ा में हो रहे उपचुनाव में चुनावी पर्यटन के लिए आने वाले हैं। कमलनाथ अब अमरवाड़ा की जनता के सामने घड़ियाली आंसू बहाएंगे, लेकिन अमरवाड़ा की जनता अब इनके जाल में नहीं फंसने वाली है। छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव की तरह ही अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भी जनता मतलबी नाथ परिवार को जवाब देने को तैयार है।

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA T20 World Cup: वर्ल्ड कप जीतने पर PM मोदी-CM मोहन यादव समेत इन दिग्गज नेताओं ने दी बधाई

Singer Suicide Case: भजन गायक ने पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर की आत्महत्या, मौत से पहले बनाया VIDEO

Pradeep Mishra Apologized: कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने नाक रगड़कर मांगी माफी, ये है वजह...

Tags :

.