Khad Vitran Kendra: प्रदेश में खाद के लिए परेशान हो रहा किसान, ईंटों पर आधारकार्ड रख लग रही लाइन
Khad Vitran Kendra: देवास। जिले में खाद वितरण केंद्र पर किसान रात-रात भर जागकर खाद की चाह में डेरा जमाए हुए हैं। ऐसी ही एक तस्वीर देवास तहसील से सामने आई है। किसान खाद पाने की चाह में ईंटों पर आधार कार्ड की लाइन लगाकर बैठे हुए नजर आए। बता दें कि जिले में कुछ दिनों से खाद की वितरण केंद्र पर किसानों की भीड़ बढ़ती जा रही है। किसानों को खाद वितरण केंद्रों से अब भी आसानी से खाद नहीं मिल रहा और घंटों धूप में लाइन लगाने के बाद खाद प्राप्त हो रहा है।
ईंटों पर आधार कार्ड की लाइन
खाद की किल्लत के चलते किसान अपने घरों को छोड़कर खाद वितरण केंद्रों पर डटे हुए हैं। देवास में किसान खाद के लिए सुबह 5 बजे से जुटना शुरू हो गए थे। यहां किसानों ने अपना-अपना नंबर लगाने के लिए ईंटों के ऊपर अपना आधार कार्ड रखा। एक किसान का कहना था कि वह दो दिनों से खाद लेने पंहुचा। खाद नहीं मिली जबकि, खाद के लिए एक दिन पूर्व टोकन दिए जा रहे हैं। खाद का टोकन लेने पहुंचे किसानों ने बताया कि वे टोकन के लिए रुके हुए थे। शाम को कुछ टोकन बांटे गए बाद में उनका वितरण बंद कर दिया गया। किसानों का कहना है कि खेती में अभी खाद की सबसे ज्यादा जरूरत है।
पन्ना में भी हालात खराब
बता दें कि जिला मुख्यालय में ही खाद को लेकर जद्दोजहद करनी पड़ रही है। किसान परेशान है। किसानों के कहना है कि पूरा-पूरा दिन लाइन में लगे रहने के बाद भी उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो रही है। जिस कारण उन्हें काफी समस्यायों का सामना करना पढ़ रहा है। साथ ही किसानों ने खाद की काला बाजारी के भी आरोप लगाए। जिम्मेदार अधिकारी इस मामले को लेकर मूक दर्शक बने हुए हैं। फिलहाल, देखना होगा कि किसानों को खाद कब तक उपलब्ध हो पाती है?