9 साल की मासूम को कुएं में फेंका और बरसाए पत्थर,भाई के साथ दीप जलाने मंदिर जा रही थी बच्ची

Khajuraho Crime News खजुराहो: मध्य प्रदेश के खजुराहो में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।खजुराहो के नजदीक राजनगर थाना क्षेत्र में नवरात्रि के 8वें दिन मंदिर में अपने चचेरे भाई के साथ दिया रखने जा रही 9...
9 साल की मासूम को कुएं में फेंका और बरसाए पत्थर भाई के साथ दीप जलाने मंदिर जा रही थी बच्ची

Khajuraho Crime News खजुराहो: मध्य प्रदेश के खजुराहो में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।खजुराहो के नजदीक राजनगर थाना क्षेत्र में नवरात्रि के 8वें दिन मंदिर में अपने चचेरे भाई के साथ दिया रखने जा रही 9 साल की मासूम बच्ची को गांव के ही एक व्यक्ति (Murdered in Khajuraho) ने पहले कुएं में फेंक दिया। उसके बाद से उसके ऊपर एक के बाद एक कई ईंटो से वार किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

गांव के ही शख्स ने मासूम बच्ची को उतारा मौत के घाट

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मासूम बच्ची को गांव के ही एक अधेड़ शख्स गोवर्धन ने पकड़कर पास में बने कुएं में फेंक दिया। इसके बाद सिर पर ईट फेंक कर कई वार किया, जिससे नाबालिग की मौके पर मौत (Khajuraho Crime News) हो गई। मासूम बच्ची के साथ जा रहे उसके 2 चचेरे भाई किसी तरह से अपनी जान बचाकर मौके से भाग गए और वारदात के बारे में परिजनों को बताया।  घटना के 2-3 घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देर रात आरोपी गोवर्धन पटेल को गिरफ्तार कर लिया है।

नवरात्रि में मासूम बच्ची की हत्या से हड़कंप

एक ओर समूचा देश नवरात्रि में मां की आराधना में डूबा और कन्या भोज करा करा रहा है। वहीं, दूसरी ओर राजनगर थाना क्षेत्र में 9 साल की मासूम को कुएं में फेंक कर पत्थर से कई वार कर बेरहमी से हत्या (Khajuraho Murder Case) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्ची चौथी क्लास में पढ़ती थी और अपने दादा-दादी और चाचा के साथ ग्राम देवकुलिया में रहती थी। बच्ची के परिजन दिल्ली में मजदूरी का काम करते हैं। वारदात के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

बच्चों ने बहन के हत्यारे को फांसी देने की मांग की

आरोपी के चंगुल से किसी तरह बचकर निकले मासूम बच्ची (Murdered in Khajuraho) के चचेरे भाई ने बताया, "जब वे मंदिर जा रहे थे इस दौरान आरोपी कुएं के पास छिपा हुआ था। जैसे ही हम लोग कुएं के पास पहुंचे आरोपी ने बहन को कुएं में फेंक दिया। जब बहन चिल्लाने लगी तो उसके ऊपर ईंटे फेंक-फेंक कर जान से मार दिया। मेरे बहन के हत्यारे को फांसी मिलनी चाहिए।"

पूजा करने जा रही बच्ची को मार डाला

वहीं, मृत बच्ची की मां माया ने बताया, "मेरी बेटी पूजा (Navratri festival) करने गई थी, तभी गांव के ही गोवर्धन ने उसे कुआं में धक्का दे दिया और ऊपर से तब तक पत्थर फेंके जब तक वह मर (Murdered in Khajuraho) नहीं गई। साथ में मेरी ननद का लड़का और मेरा छोटा देवर भी था। दोनों तो छूट कर भाग गए, लेकिन मेरी बच्ची को उसने मार डाला।"

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

वहीं, खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया, "राजनगर थाना क्षेत्र के देवकुलिया ग्राम में गांव के ही रहने वाले गोवर्धन पटेल ने 9 साल की बच्ची मोहिनी श्रीवास जो अपने छोटे भाई के साथ मंदिर दीपक रखने जा रही थी उसे पुरानी किसी चिढ़ाने की बात को लेकर कुएं में गिरा दिया। इसके बाद और उसके ऊपर कुछ ईंटे मारी, जिससे बालिका की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला और कार्रवाई करते आरोपी गोवर्धन पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।"

ये भी पढ़ें: Wife Stole Jewelry: ऑनलाइन गेम के चस्के ने पत्नी को बनाया चोरनी, घर से चुराए लाखों के जेवरात

ये भी पढ़ें: Umariya Gangrape Case: नाबालिग से गैंगरेप मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, 24 घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार

Tags :

.