मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Khajuraho Crime News: जादू-टोने के शक में बुजुर्ग का सरेआम किया मर्डर, मानता था बेटी की मौत का जिम्मेदार

Khajuraho Crime News: खजुराहो। खजुराहो में शुक्रवार दोपहर बीच सड़क एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई हैं। तीन आरोपियों ने चार राउंड फायर किए। बुजुर्ग को तीन गोलियां लगीं। आरोपियों को शक था कि बुजुर्ग...
11:17 AM Aug 03, 2024 IST | Gaurav Mishra
featuredImage featuredImage

Khajuraho Crime News: खजुराहो। खजुराहो में शुक्रवार दोपहर बीच सड़क एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई हैं। तीन आरोपियों ने चार राउंड फायर किए। बुजुर्ग को तीन गोलियां लगीं। आरोपियों को शक था कि बुजुर्ग के टोटके के कारण उनकी बेटी की एक साल पहले मौत हो गई थी।

मामला बमीठा थाना क्षेत्र के भियाताल गांव में शुक्रवार दोपहर की है। मृतक बुजुर्ग का नाम बट्ट यादव (65) है। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

परिजन बोले, फायरिंग की आवाज सुनकर हम भागे

मृतक के भतीजे देवी सिंह यादव ने बताया कि चाचा बट्टू लाल यादव घर से खेत पर भैंस चराने जा रहे थे। वे रास्ते में नाले के पास पहुंचे ही थे तो तीन आरोपियों सियाराम यादव, राम सेवक यादव और चंद्रभान यादव ने फायरिंग शुरू कर दी। चाची नाले के पास ही नहा रही थी। वह दौड़कर मौके पर पहुंची। फायरिंग की आवाज सुनकर हम भी भागे। तब तक आरोपी वहां से फरार हो गए।

बेटा ने बताया कि एक साल पुरानी रंजिश बुजुर्ग के बेटे मंगल सिंह यादव ने बताया कि उनकी लड़की एक साल पहले मर गई थी। आरोपी कह रहे थे कि हम लोगों ने टोटका किया है, इसलिए उनकी बेटी की जान चली गईं। उन लोगों ने पिताजी की हत्या कर दी। हम उनको छोड़ेंगे नहीं।

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

छतरपुर के एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि भियाताल गांव में फायरिंग की जानकारी मिली थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किसी पुरानी बात को लेकर विवाद था। अभी सिर्फ एक आरोपी का चेहरा सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: शहडोल में पदस्थ सिपाही ने ही की थी अपनी पत्नी की हत्या, बच्चों ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Shahdol Crime News: नानी की "निकम्मा" वाली कहानी नहीं आई पसंद, तो नाती ने चाकू से गोद डाला

Tags :
Khajuraho Crime NewsKhajuraho newskhajuraho news in hindiMP newsMP News in Hindi

ट्रेंडिंग खबरें