Khajuraho Crime News: अवैध संबंध के शक में दूसरी पत्नी की हत्या, पहले भी पत्नी और बच्ची का किया था मर्डर

Khajuraho Crime News: खजुराहो। जिले के थाना राजनगर क्षेत्र के ग्राम नहदौरा में 5 माह पूर्व महिला के अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर 10,000 रूपये का इनामी आरोपी को आज दोपहर गिरफ्तार किया। अवैध संबंध के शक में...
khajuraho crime news  अवैध संबंध के शक में दूसरी पत्नी की हत्या  पहले भी पत्नी और बच्ची का किया था मर्डर

Khajuraho Crime News: खजुराहो। जिले के थाना राजनगर क्षेत्र के ग्राम नहदौरा में 5 माह पूर्व महिला के अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर 10,000 रूपये का इनामी आरोपी को आज दोपहर गिरफ्तार किया। अवैध संबंध के शक में पति ने ही अपनी दूसरी पत्नी जिससे प्रेम विवाह किया था, उसकी कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी थी। आरोपी पहले भी 1998 में अपनी पहली पत्नी की तौलिया से गला घोट कर और 3 वर्ष की बच्ची को पानी में डुबोकर मर्डर कर चुका है। फिलहाल, आरोपी अब सलाखों के पीछे है।

पत्नी की हत्या कर फरार हुआ था शख्स

दअरसल, दिनांक 24.06.24 को थाना राजनगर (Khajuraho Crime News) में ग्राम नहदौरा में एक बंद घर के अंदर से खून निकलने संबंधी सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। इसमें एक महिला पंलग पर खून से लथपथ अवस्था में पड़ी थी। इसके बाद महिला की पहचान रजवा अहिरवार पति खेमचन्द्र पटेल उम्र 40 साल निवासी नहदौरा के रूप में की गई थी।

इसके बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करके जांच शुरू कर दी थी, जांच में मृतिका का पति ही आरोपी पाया गया था। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया और पुलिस ने उस पर 10,000 रूपए का ईनाम भी घोषित कर दिया था। जांच में पाया गया कि खेमचन्द्र पटेल के द्वारा वर्ष 1998 में अपनी पहली पत्नी और अपनी तीन वर्षीय बच्ची की भी हत्या कर दी गई थी। आऱोपी खेमचन्द्र के विरुद्ध थाना राजनगर पर हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

जंगल से किया अरेस्ट

पुलिस टीम द्वारा पत्नी की हत्या के आरोपी खेमचंद पटेल की लागतार तलाश की जा रही थी। आरोपी के सिंगरो के जंगल में होने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम संबंधित स्थान पर पहुंची। आरोपी को घेराबंदी करके मुश्किल से पकड़ा। आरोपी के पास से प्रयुक्त कुल्हाडी औऱ घटना के समय पहने कपड़े जप्त किए गए। आरोपी के द्वारा बताया गया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था, जिस कारण उसकी हत्या कर दी। फिलहाल, आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं और उसे आज न्यायालय पेश किया गया।

चरित्र शंका के चलते मर्डर

खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा ने बताया कि 5 माह पूर्व राजनगर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। इसमें पाया गया कि उसका पति ख़ेमचन्द्र पटेल जिसने प्रेम विवाह किया था। चरित्र पर शंका करने के चलते कुल्हाड़ी से हत्या की थी और खेमचंद पटेल के द्वारा 1998 में अपनी पहली पत्नी पार्वती पटेल और 3 साल की बच्ची का भी संदेह के चलते गला घोंटकर हत्या कर दी थी। आज जब सूचना मिली तो सिंगरों के जंगल में कोतवाली थाना की टीम और राजनगर थाने की टीम के द्वारा प्रेम खेमचन्द्र पटेल को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: Butterfly Survey: कान्हा में चार दिवसीय तितली सर्वेक्षण का आयोजन

यह भी पढ़ें: Nepal Love Marriage: फेसबुक का प्यार चढ़ा परवान, विदेश से दुल्हनिया ब्याह लाया बैतूल का योगेश

Tags :

.