Khajuraho Double Murder: खजुराहो में डबल मर्डर से सनसनी, पहाड़ी पर जंजीर से बंधे मिले युवक-युवती के अधजले शव
Khajuraho Double Murder Case खजुराहो: मध्य प्रदेश के खजुराहो में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लवकुश नगर में पहाड़ी पर युवक और युवती की जली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई हैं। दोनों के शव जंजीर से बंधे मिले हैं, दोनों को पेड़ से बांधकर जलाने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर लवकुशनगर थाना क्षेत्र की पुलिस जांच में जुट गई है।
जंजीर से बंधे मिले युवक युवती के अधजले शव
रविवार (18 अगस्त) को लवकुशनगर थाना क्षेत्र में तालाब के किनारे पहाड़ी पर एक युवक और एक युवती की लाश (Khajuraho Crime News) मिलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई है। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने लड़का और लड़की की पहचान कर ली है। लड़की शनिवार ( 17 अगस्त) से लापता थी। आखिर किसने इस वारदात (Girl Found Tied With Chains in Khajuraho) को अंजाम दिया है, फिलहाल पुलिस की टीम इसे पता लगाने में जुटी है।
#BreakingNews: युवक-युवती की जली हुई लाशें मिलने से इलाके में सनसनी
खजुराहो लवकुश नगर में एक युवक और युवती की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों मृतकों के शव जंजीर से बंधे हुए मिले। फिलहाल शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।…
— MP First (@MPfirstofficial) August 18, 2024
जांच में जुटी लवकुशनगर पुलिस
वहीं, लवकुश नगर एसडीओपी नवीन दुबे ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "लवकुश नगर थाना क्षेत्र में पहाड़ी पर युवक और युवती की अधजली लाश (Khajuraho Double Murder Case) मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। साथ ही दोनों की बॉडी की शिनाख्ती हो गई है। FSL टीम और डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। लड़की लवकुश नगर क्षेत्र की रहने वाली थी। लड़का गौरीहार क्षेत्र का रहने वाला था। युवक और युवती के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।"
ये भी पढ़ें: Shivpuri Crime News: छात्रा ने रची खुद के अपहरण की साजिश, बैग में धमकी भरी चिट्ठी छोड़कर हुई थी लापता, ऐसे हुआ खुलासा
ये भी पढ़ें: NCL सिंगरौली के बड़े अधिकारियों के घर CBI की रेड, जानिए क्या है पूरा मामला?