Khajuraho Drug Smuggling: पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जप्त किया अवैध गांजा
Khajuraho Drug Smuggling: खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो में थाना बमीठा पुलिस ने नेशनल हाईवे किनारे से दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग सवा तीन किलो गांजा जप्त किया है। अवैध मादक पदार्थ जप्त कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी अखिलेश उर्फ धनीराम पटेल के विरुद्ध पहले से ही अवैध शराब का अपराध दर्ज है। दोनों आरोपी इस गांजे को बेचने की फिराक में थे। छतरपुर पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत यह कार्यवाही की गई है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर तो भागने लगे आरोपी
अब तक मिली जानकारी के अनुसार थाना बमीठा पुलिस को रोड पेट्रोलिंग के दौरान फोरलेन हाईवे के किनारे ग्राम घूरा में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी किए जाने की सूचना (Khajuraho Drug Smuggling) प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना बमीठा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। छतरपुर पन्ना हाईवे के किनारे ग्राम घूरा में दो व्यक्ति बोरी लिए हुए खड़े थे। उन्होंने अचानक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। संदेह के आधार पर उनकी घेराबंदी कर उन्हें रोका गया और उनके पास मौजूद बोरे की तलाशी ली गई।
एक आरोपी के खिलाफ पहले से है अवैध शराब बेचने का मामला
बोरे की तलाशी लेने पर उसमें अवैध गांजा भरा पाया गया। अवैध गांजे की मात्रा करीब सवा तीन किलोग्राम बताई गई है जिसकी मार्केट वैल्यू लगभग 50,000 रुपए है। गांजा जप्त कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में ले लिया। आरोपियों के नाम अखिलेश उर्फ धनीराम पटेल पिता मुन्नीलाल पटेल, ग्राम रिछाई थाना बमीठा एवं बबलू कुशवाहा पिता रामदीन कुशवाहा, ग्राम नयागांव थाना खजुराहो बताए गए हैं। इनमें से धनीराम के खिलाफ पहले से पुलिस में अवैध शराब बेचने का मामला (Khajuraho Drug Smuggling) दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। आगे की विधिक कार्यवाही के लिए अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
Indore Property Fraud: नकली कागज बना करोड़ों की जमीन महज 30 लाख में बेची, ऐसे हुआ खुलासा