Khajuraho Film Festival: खजुराहो फिल्म फेस्टिवल एक बार फिर विवादों में, आयोजकों पर लगे लाखों रुपए डकारने के आरोप

उनके एक पुराने साथी ने बताया कि राजा बुंदेला के पास काफी पैसा है और यह पॉलीटिशियन की तरह खाने के दांत कुछ और दिखाने के दांत कुछ का फॉर्मूला अपनाते हैं।
khajuraho film festival  खजुराहो फिल्म फेस्टिवल एक बार फिर विवादों में  आयोजकों पर लगे लाखों रुपए डकारने के आरोप

Khajuraho Film Festival 2024: खजुराहो। खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल एक बार फिर विवादों में है, क्योंकि एक ओर राजा बुंदेला स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात करते हैं वही दूसरी ओर उन पर काम करवा कर लाखों रुपए डकारने के आरोप हैं। फिल्म फेस्टिवल के आयोजक और प्रयास प्रोडक्शन के अध्यक्ष राजा बुंदेला पर खजुराहो निवासी राधिका टूर्स एंड ट्रेवल्स कंपनी के मालिक साकेत गुप्ता ने लगभग 33 लाख रुपए का काम करवाकर न देने का आरोप लगाया है। साकेत गुप्ता ने उधार लेकर टिकिट और ट्रांसपोर्टेशन का काम खजुराहो फिल्म फेस्टिवल और ओरछा राम उत्सव का किया। परन्तु राजा ने पेमेंट मांगने पर सिर्फ डेट दी है जिससे सतीश गुप्ता आज काफी परेशान हैं। इस संबंध में वह एक शिकायती आवेदन स्थानीय थाने, जिला पुलिस अधीक्षक और छतरपुर कलेक्टर सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को देंगे और अब आत्महत्या करने को मजबूर है।

फिल्म फेस्टिवल आयोजकों पर लगे करोड़ों रुपए के हेरफेर के आरोप

दरअसल प्रयास प्रोडक्शन के अध्यक्ष और फिल्म महोत्सव के आयोजक राजा बुंदेला बीते 10 साल से खजुराहो फिल्म फेस्टिवल आयोजित कर रहे हैं। यह फेस्टिवल हर साल 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक खजुराहो में आयोजित होता है। इसमें देश और दुनिया के बॉलीवुड और हॉलीवुड कलाकार और फिल्म मेकर्स आते हैं। फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला बजट की कमी का हवाला देकर बड़े एक-दो बड़े कलाकारों के साथ बाकी सभी फ्लॉप कलाकारों को फेस्टिवल में यह बोलकर बुलाते हैं कि पैसे की कमी है तो बड़े कलाकार नहीं आ पाए। इसके बावजूद उन पर फिल्म फेस्टिवल के नाम पर व्यापार करने और करोड़ों रुपए के हेर-फेर का आरोप लगा है।

Khajuraho International Film Festival 2024

टूर एंड ट्रेवल्स वालों के बकाया लाखों रूपए भी नहीं दिए

खजुराहो फिल्म फेस्टिवल (Khajuraho Film Festival 2024) में आने वाले बड़े बड़े सेलिब्रिटी अनुपम कपूर, शक्ति खैर, सुष्मिता मुखर्जी, अनूप जलोटा, जैकी श्राफ, रणजीत कपूर जैसे बड़े-बड़े सैकडों सेलेब्रिटी की ट्रेन और फ्लाइट की टिकिट बनाने वाले सतीश गुप्ता आज आत्महत्या करने को मजबूर है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि साकेत गुप्ता बीते कई सालों से प्रयास प्रोडक्शन का टूर एंड ट्रांसपोर्टेशन का काम देखते हैं परन्तु उन्हें हर साल पेमेंट का कुछ हिस्सा देकर बाकी पैसा पेंडिंग कर दिया जाता हैं और दोबारा अगले साल काम करने पर पुराना पैसा देने की बात कही जाती है। इस वजह से मजबूरी में साकेत गुप्ता फंसते चले गए और ब्याज पर पैसा उठा कर काम करते गए। इस बार 2024 में उन्होंने काम करने से इनकार कर दिया और बोला कि हमारा 32,37,157 रुपए दे दीजिए वर्ना मैं बर्बाद हो जाऊंगा क्योंकि मेरे ऊपर काफी ज्यादा ब्याज हो गया है।

राजा बुंदेला के पुराने साथी ने कहा, फिल्म फेस्टिवल से मोटा मुनाफा कमाते हैं

नाम ना बताने की तर्ज पर उनके एक पुराने साथी, मैनेजमेंट गुरु और पीड़ित साकेत गुप्ता ने बताया कि राजा बुंदेला के पास काफी पैसा है और यह पॉलीटिशियन की तरह खाने के दांत कुछ और दिखाने के दांत कुछ का फॉर्मूला अपनाते हैं। मैंने इस बार खजुराहो फिल्म फेस्टिवल और ओरछा लिटरेचर फेस्टिवल का काम देखने से मना कर दिया है। अक्सर उनके नए-नए दोस्त बन जाते हैं और वह पुराने को भूल जाते हैं और उनकी नियत सिर्फ अपना पेट भरने की होती है। अब उनकी आदत ही ऐसी है तो क्या कर सकते हैं और आपको क्या लगता है कि यह फेस्टिवल (Khajuraho Film Festival 2024) करके घाटे में जाते हैं। ऐसा नहीं है, वर्ष 2023 में इन्होंने 28 लाख रुपए प्रॉफिट कमाया मैंने तो उनके साथ काम किया है मुझे पूरी जानकारी है। साकेत गुप्ता की यह ऑडियो रिकॉर्डिंग MPFirst के पास है, जिसमें उन दोनों के बीच की पूरी बातचीत सुनी जा सकती है।

फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला ने दिया यह स्पष्टीकरण

इस पूरे मामले में फिल्म फेस्टिवल (Khajuraho Film Festival 2024) के आयोजक राजा बुंदेला ने बताया कि मेरी अकाउंट्स टीम उनसे संपर्क करेगी। मुझे इनके पैसे देना है पर कितना देना है, इसका आकलन करने के बाद ही बता पाऊंगा। अगर वे कहेंगे कि आज ही पैसे दे दो तो मैं कहां से दे दूं। यह मेरा नहीं, संस्कृति विभाग और केंद्र सरकार का भी कार्यक्रम है। इसका जो भी पैसा आता है, वह सीधे वेंडर के अकाउंट में जाता है। इसमें मेरा कोई लेना-देना नहीं होता, अगर मेरे कार्यक्रम में व्यवधान होगा तो उसकी जवाबदेही सरकार की होगी। मैंने साकेत से बोला था कि फेस्टिवल के बाद 13 दिसंबर को बैठक कर हिसाब साफ कर लेंगे, लेकिन वह आज के लिए ही जिद कर रहा है।

यह भी पढ़ें:

khajuraho International Film Festival: खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 5 दिसंबर से शुरू, हॉलीवुड-बॉलीवुड के कलाकार होंगे शामिल

International Khajuraho Film Festival: दसवें फिल्म फेस्टिवल में दिखेंगीं बॉलीवुड और हॉलीवुड की ये बड़ी हस्तियां, जानें राजा बुंदेला की जुबानी

Tags :

.