मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

khajuraho International Film Festival: खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 5 दिसंबर से होगा शुरू, हॉलीवुड-बॉलीवुड के कलाकार होंगे शामिल

मध्य प्रदेश के खजुराहो में 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव का आगाज होने जा रहा है।
02:28 PM Nov 30, 2024 IST | Gaurav Mishra

Khajuraho International Film Festival 2024: खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो में 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव का आगाज होने जा रहा है। इस बार का फिल्म महोत्सव दिवंगत फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना को समर्पित किया गया है। फिल्म समारोह में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता कबीर बेदी, बृजेंद्र काला, अनंग देसाई, फ्रांसीसी मूल की हॉलीवुड एक्ट्रेस वेइसबेकर समेत कई दिग्गज कलाकर शामिल होंगे। इस महोत्सव में शामिल होने वाले कुछ सेलिबेट्रीज के वीडियो भी सामने आए हैं।

कबीर बेदी व अन्य कलाकारों ने वीडियो जारी कर दी जानकारी

हिंदी सिनेमा में अक्सर विलेन की भूमिका में नजर आने वाले प्रसिद्ध फिल्मी कलाकार कबीर बेदी ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि खजुराहो में 5 से 11 दिसंबर तक 10वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। अंतिम दिन यानी 11 दिसंबर को मैं महोत्सव में शामिल होऊंगा, जहां 'स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल जर्नी ऑफ एन एक्टर' के जरिए लोगों को मेरे प्रोफेशनल और पर्सनल जीवन के उतार-चढ़ाव से रूबरू होने का मौका मिलेगा।

खिचड़ी सीरियल और कई फिल्मों में अभिनय करने वाले अनंग देसाई ने भी कहा कि मैं खजुराहो फिल्म फेस्टिवल (Khajuraho International Film Festival 2024) में आ रहा हूं और मैं 7 दिसंबर को आपसे मिलूंगा। प्रख्यात कलाकार बृजेंद्र काला ने बताया कि 5 से 11 दिसंबर के बीच होने वाले खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में मैं आऊंगा और ये मेरा सौभाग्य होगा कि इतने बड़े आयोजन में मुझे आने का मौका मिलेगा।

हॉलीवुड एक्ट्रेस भी होगी शामिल

फ्रांसीसी मूल की हॉलीवुड एक्ट्रेस लौरा वेइसबेकर ने अपना वीडियो जारी करते हुए बताया कि वह पहली बार भारत आएगी और खजुराहो फिल्म महोत्सव में शामिल होंगी। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए यह भी बताया कि फेस्टिवल में प्रेम, करुणा और दृढ़ संकल्प की कहानी पर आधारित फ़िल्म Covid 19 Ground Zero की भी महोत्सव में स्क्रीनिंग की जाएगी। जो कोविड के दौरान एक नर्स की लव स्टोरी पर आधारित मूवी है। आपको बता दें कि वेइसबेकर को जैकी चैन की सीजेड12 में उनकी भूमिका के लिए 2013 में सर्वश्रेष्ठ नई अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए चयन किया गया था। डिंग पुरस्कार के साथ अंतरराष्ट्रीय बहुभाषी फ्रेंच-अमेरिकी अभिनेत्री, हास्य कलाकार, लेखिका और निर्माता हैं और अब तक कई पुरस्कार जीत चुकी हैं।

देश भर के प्रख्यात नाट्य विद्यालय देंगे प्रशिक्षण

मध्य प्रदेश एवं केन्द्र सरकार के सहयोग से खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (Khajuraho International Film Festival 2024) अपना 10वां वार्षिकोत्सव मनाने जा रहा है। इसके तहत खजुराहो में 5 टपरा टॉकीज का निर्माण किया जाएगा। इनके नाम राजेश खन्ना अभिनीत फिल्मों के नाम पर होंगे। इस मौके पर नवोदित कलाकारों के लिए फिल्म एवं रंगमंच तकनीक कार्यशाला एवं मास्टर क्लास का विशेष आयोजन होगा। कार्यशाला में देश एवं विदेश के प्रतिभागी शामिल होंगे। भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली, भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ, मध्यप्रदेश नाट्य वि‌द्यालय भोपाल के विषय विशेषज्ञ प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देंगे।

यह भी पढ़ें:

The Sabarmati Report: मंत्री राकेश सिंह ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, कहा- गोधरा कांड का सच दिखाती है फिल्म

Bollywood Couple Therapy : शादी के अगले दिन ही इस बॉलिवुड कपल को लेनी पड़ी थी कपल थेरेपी

Maharashtra Election Result 2024 : इंस्टाग्राम किंग का चुनावी किंग बनने का सपना टूटा, एजाज खान को मिले नोटा से भी कम वोट

Tags :
Anang DesaiBrijendra KalaFilm Festival in MPKabir BediKhajuraho Film FestivalKhajuraho International Film Festival 2024Khajuraho newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP Film Festivalmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article