मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Khajuraho Ki News: महिला बोली, ‘हमने काम नहीं किया फिर भी पैसे अकाउंट में आए और सरपंच के लड़के ने निकाल लिए’

खजुराहो में एक महिला का वीडियो वायरल हुआ है, जो अपनी आप बीती सुना कर ग्राम पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार का भांडा भी फोड़ रही है।
08:00 PM Jan 10, 2025 IST | Gaurav Mishra

Khajuraho Ki News: खजुराहो। मोदी सरकार भले ही गरीबों का पैसा सीधे उनके खाते में डालकर बिचौलियों को दरकिनार कर रही हो, लेकिन विधानसभा राजनगर के कर्री ग्राम पंचायत में मोदी की गारंटी बेअसर साबित हो रही है। यहां पर एक महिला का वीडियो वायरल हुआ है, जो अपनी आप बीती सुना कर ग्राम पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार का भांडा भी फोड़ रही है।

महिला ने रोते हुए बताई अपनी दास्तान

रोते हुए कर्री ग्राम निवासी महिला लड्डु अहिरवार ने आरोप (Khajuraho Ki News) लगाते हुए बताया कि मैं बकरी चराने गई थी। उसी समय सरपंच का लड़का आ गया और मुझे अपने साथ बैंक ले गया। बैंक में उसने मेरा अंगूठा लगाकर ₹12000 निकाल लिए। लेकिन जब मैंने कोई काम ही नहीं किया, ना ही मेरे लड़के ने कोई काम किया, तो मेरे खाते में पैसे कहां से आएंगे और आएंगे भी तो वो सरपंच के कैसे हुए। महिला रोते हुए बार-बार कह रही थी कि मेरे खाते में सिर्फ 15000 थे, मैं पड़ी लिखी नहीं हूं।

सरकारी योजनाओं में जमकर हो रहा है भ्रष्टाचार

इस पूरी घटना (Khajuraho Ki News) के सामने आने से यह तो साफ समझ आ रहा है कि फर्जी अकाउंट बनवाकर पैसे डलवाए जा रहे हैं और उसके बाद मनवाने तरीके से दबंगई करके पैसे निकाले भी जा रहे हैं, या यूं कहे लूट की जा रही है। फिलहाल बात विचार करने योग्य है और जिम्मेदार अधिकारियों को ध्यान देने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें:

Police Station Temple Case: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने पुलिस थानों में मंदिरों को हटाने की मांग करने वाली याचिका खारिज की

MP में लाड़ली बहनों पर सियासी घमासान, कांग्रेस का दावा- 60 से ज्यादा उम्र वाली बहनों का नाम काट रही मोहन सरकार

MP Congress News: कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के जीतू पटवारी को लेकर बदले सुर, पहले जताई नाराजगी अब दे रहे सफाई

Tags :
Govt SchemesKhajuraho Ki NewsKhajuraho newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsModi Govt Schemesmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article