Khajuraho Local News: डिप्टी रेंजर ही करवा रहा था लकड़ी की तस्करी, ऑडियो वायरल हुआ तो खुला राज

बसारी रेंज में बीती देर रात तीन बजे के लगभग वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है।
khajuraho local news  डिप्टी रेंजर ही करवा रहा था लकड़ी की तस्करी  ऑडियो वायरल हुआ तो खुला राज

Khajuraho Local News: खजुराहो। बसारी रेंज में बीती देर रात तीन बजे के लगभग वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग की टीम ने लगभग दो लाख रुपए कीमत की सागौन की लकड़ी को ट्रेक्टर सहित जब्त किया है। बताया जा रहा है कि विभाग के डिप्टी रेंजर रवि खरे की शह पर लम्बे समय से सागौन लकड़ी की तस्करी चल रही थी। इसके कुछ ऑडियो भी आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

इन वायरल ऑडियो में डिप्टी रेंजर रवि खरे पेड़ों की कटाई अपनी जिम्मेदारी पर रात के अंधेरे में करने को कह रहे हैं। साथ ही ऑडियो में वह पैसों के लेन-देन की भी बात करते सुनाई दे रहे हैं। वायरल ऑडियो की बातचीत के कुछ अंश (Khajuraho Local News) यहां प्रस्तुत किए जा रहे हैं जिन्हें आप पढ़ सकते हैं।

वायरल ऑडियो की बातचीत के कुछ अंश

लकड़ी तस्कर: साहब काम शुरू करवा दूं?

डिप्टी रेंजर रवि खरे: सुबह तक नहीं करना, रात में ही कर लो।

लकड़ी तस्कर: सुबह नहीं होगी। मशीन लिए हैं, वो लोग रात में ही कटवा देंगे।

डिप्टी रेंजर: वो लोग आ गए क्या?

लकड़ी तस्कर: नहीं वो लोग नहीं आए हैं। हमने मना कर दिया क्योंकि गांव में तेरहवीं का कार्यक्रम चल रहा है और आवाज आएगी इसलिए 11 बजे के लगभग शुरू करेंगे।

लकड़ी तस्कर: गांव वाले आएंगे तो हम क्या कहेंगे।

डिप्टी रेंजर: कोई दिक्कत नहीं है, गांव वाले आए तो बोल देना साहब से बात हो गई थी और हमारे विभाग का कोई नहीं आएगा और पैसे जमा हो गए या नहीं।

लकड़ी तस्कर: पहले हम पैसा जमा करवा लेंगे, उसके बाद ही उन लोगों को हम काम शुरू करने देंगे।

लकड़ी तस्करों ने किया डिप्टी रेंजर की मिलीभगत का खुलासा

बात करते हुए नाम न बताने की शर्त पर तस्करों ने बताया कि लंबे समय से डिप्टी रेंजर की मिलीभगत से सागौन की लकड़ी की तस्करी (Khajuraho Local News) की जा रही है। एसडीओ कार्तिक नायक ने जानकारी देते हुये बताया कि अन्य पहलुओं पर भी जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि जो लोग लकड़ी की तस्करी में संलिप्त होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

MP BJP News: भाजपा में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए पैनल बनाने का काम पूरा, कभी भी हो सकती है घोषणा

नए साल पर MP के संविदा कर्मचारियों को मोहन सरकार का तोहफा, सीधी भर्ती में 50% आरक्षण

नया साल, नई पहल: MP में CM मोहन का लगेगा जनता दरबार, मंत्रालय में ई ऑफिस की शुरुआत

डिस्क्लेमर: एमपी फर्स्ट वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Tags :

.