मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Khajuraho News: कर्नाटक में पन्ना के 26 आदिवासी मजदूरों को 46 दिन तक कराया काम, बिना मजदूरी दिए ठेकेदार फरार

Khajuraho News: खजुराहो। जिले से 26 आदिवासी मजदूरों के साथ हुई धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। राजनगर के ठेकेदार लखन साहू और पन्ना के रामकृपाल ने इन मजदूरों को रोज 500 रुपये मजदूरी का लालच देकर कर्नाटक ले गए।...
09:00 PM Feb 11, 2025 IST | Pushpendra

Khajuraho News: खजुराहो। जिले से 26 आदिवासी मजदूरों के साथ हुई धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। राजनगर के ठेकेदार लखन साहू और पन्ना के रामकृपाल ने इन मजदूरों को रोज 500 रुपये मजदूरी का लालच देकर कर्नाटक ले गए। वहां उनके साथ गुलामों जैसा व्यवहार किया गया। मजदूरों ने बताया कि उन्हें सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक काम करना पड़ता था। 46 दिनों तक लगातार काम करवाया गया लेकिन एक रुपया भी मजदूरी नहीं दी गई।

कैद कर कराया काम

मजदूरों को कैदियों की तरह रखा गया और उनसे जबरन काम करवाया गया। खाने के लिए सिर्फ राशन दिया जाता था, जिसका पैसा भी उनके खाते में जोड़ दिया गया। भावतपुर के मजदूर प्रेम सिंह के मुताबिक, ठेकेदार एक दिन उन्हें यह कहकर छोड़कर भाग गया कि वह जल्द लौटेगा। इसके बाद मजदूरों को न तो कोई पैसा मिला और न ही उनकी कोई सुध ली गई। मजदूरों ने बताया कि वहां के लोग हिंदी नहीं जानते थे और कन्नड़ भाषा में बात करते थे। इससे उन्हें समझने में भी दिक्कत होती थी। गाली-गलौज और धमकियां देकर उनसे काम करवाया जाता था।

रात के अंधेरे में भागे मजदूर

आखिरकार, मजदूरों ने रात के अंधेरे में वहां से भागकर अपनी जान बचाई और किसी तरह मध्य प्रदेश वापस लौटे। अब इन मजदूरों ने राजनगर थाने में ठेकेदारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और न्याय की गुहार लगाई। राजनगर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। श्रम विभाग के माध्यम से मजदूरों की बकाया मजदूरी दिलाने का प्रयास किया जाएगा। अगर जांच में अपराध की पुष्टि होती है तो आरोपी ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

(खजुराहो से गौरव मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Imarti Devi Viral: FIR दर्ज कर लो तुम्हारी कोई नौकरी तो नहीं खाएगा - इमरती देवी

यह भी पढ़ें: Vikrant Bhuria Congress: विक्रांत भूरिया को कांग्रेस ने बनाया ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष

Tags :
26 laborers from PannaCrime Newsforced laborKhajuraho newskhajuraho news in hindiLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsTop NewsTrending NewsViral NewsWork done by laborers in Karnatakaएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article