मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Khajuraho News: बीजेपी की सदस्यता नहीं लेने पर ड्राइवर की पिटाई, चार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

Khajuraho News: खजुराहो। बीजेपी की सदस्यता नहीं लेने पर चार अज्ञात युवकों ने एक ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी। घटना NH 39 देवगांव के पास की हैं। ड्राइवर की शिकायत के बाद बमीठा पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला...
05:54 PM Sep 17, 2024 IST | Gaurav Mishra

Khajuraho News: खजुराहो। बीजेपी की सदस्यता नहीं लेने पर चार अज्ञात युवकों ने एक ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी। घटना NH 39 देवगांव के पास की हैं। ड्राइवर की शिकायत के बाद बमीठा पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर चार अज्ञात युवकों की तलाश शुरू कर दी है। एक तरफ तो बीजेपी अपने शासन को साफ और क्राइम रहित बताती है। वहीं, दूसरी ओर इस तरह की घटनाएं बीजेपी की साख पर बट्टा लगाने का काम करती हैं।

बीजेपी सदस्यता लेने के लिए दबाव

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के महोबा इद्रहटा अजनर (Khajuraho News) के ड्राइवर मानवेंद्र सिंह यादव ने बमीठा थाने आकर शिकायत दर्ज करवाई हैं। पीड़ित ड्राइवर का कहना हैं वह एक साइट इंजीनियर की गाड़ी चलाता है। कल दिनांक 16.09.2024 को वह टोल प्लाजा NH 39 देवगाँव पर लगभग 12.00 बजे इंजीनियर साहब के साथ टोल प्लाजा के अंदर चले गए। वहीं, पास में दुकान पर वह नमकीन लेने गया तो उसी दुकान के पास चार अज्ञात लोग आए। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम बीजेपी की सदस्यता ले लो। जोड़ने के लिए मोबाइल नंबर मांगा।

मना करने पर पिटाई

युवक ने नंबर नहीं बताया और बीजेपी से जुड़ने पर मना कर दिया। इसको लेकर चारों अज्ञात लोग युवक गाली देने लगे और विवाद करते हुए मेरी पिटाई कर दी। फिलहाल, पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है। वहीं, एक सवाल यह भी है कि क्या बीजेपी इस तरह से सदस्यता दिलाने पर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर पाएगी?

ये भी पढ़ें: Mauganj Local News: युवक को पीटकर चोटी उखाड़ी, जनेऊ तोड़ा, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

ये भी पढ़ें: Daughter And In-Laws Beaten: बेटी की लव मैरिज से भड़के पिता ने बेटी, दामाद, सास-ससुर की कर दी पिटाई, बड़े ससुर की मौत

Tags :
Khajuraho newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article