Khajuraho News: 10 माह की बच्ची को बचाने के लिए मां भी कुएं में कूदी, दोनों की डूबने से मौत

Khajuraho News: खजुराहो। मध्य प्रदेश के झमटूली ग्राम में एक महिला एवं उसकी दस माह की बच्ची की डूब कर मृत्यु होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि खजुराहो से महज 14 किलोमीटर दूर बमीठा थाना अंतर्गत...
khajuraho news  10 माह की बच्ची को बचाने के लिए मां भी कुएं में कूदी  दोनों की डूबने से मौत

Khajuraho News: खजुराहो। मध्य प्रदेश के झमटूली ग्राम में एक महिला एवं उसकी दस माह की बच्ची की डूब कर मृत्यु होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि
खजुराहो से महज 14 किलोमीटर दूर बमीठा थाना अंतर्गत झमटूली ग्राम में 26 वर्षीय मां और 10 माह की बच्ची का शव कुएं में तैरता हुआ मिला है। घटना (Khajuraho News) की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बच्ची कुएं में गिर गई थी जिसे बचाने के लिए मां भी कुएं में कूद गई। इससे मां-बेटी दोनों की ही मौत हो गई है।

यह है पूरा मामला

अब तक मिली जानकारी के अनुसार बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत झमटुली ग्राम में पूर्णिमा पति कमलेश प्रजापति उम्र 26 वर्ष अपनी 10 माह की बेटी को लेकर सोमवार दोपहर खेत में काम करने गई थी। वह वहां पर निराई करने गई थी। लेकिन जब मां और और बेटी दोनों ही देर रात तक घर नहीं लौटी तो महिला के पति कमलेश प्रजापति ने यहां वहां ढूंढने के बाद पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर पुलिस रात्रि में मौके पर पहुंची और पुलिस ने बच्ची का शव जो कुएं में तैर रहा था, उसे बाहर निकाला। साथ ही बच्ची की मां की चप्पल भी कुएं में तैर रही थी और जब मृतिका पूर्णिमा का शव पूरी रात नहीं मिला तो आज सुबह चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मृतका पूर्णिमा के शव को कुएं से बाहर निकाला गया। दोनों की पानी में डूबने से मृत्यु होने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस ने बताई यह बात

बमीठा थाना प्रभारी मोहर सिंह ने बताया की पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है की मृतका पूर्णिमा अपनी 10 माह की बच्ची को लेकर खेत में काम करने गई थी। तभी अचानक उसकी बच्ची कुएं में गिर गई। मां ने बच्ची को कुएं में तैरता देखा तो बच्ची को बचाने के लिए पूर्णिमा ने भी कुएं में छलांग लगा दी। इससे बच्ची और उसकी मां दोनों की कुएं में डूबने से मौत हो गई होगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजनगर स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया गया है।

तहसीलदार ने भी किया मौके का मुआयना

फिलहाल नव विवाहिता की मृत्यु होने के कारण नायक तहसीलदार बसारी ने भी मौके पर जाकर मुआयना किया। साथ ही बमीठा थाना प्रभारी मोहर सिंह सिकरवार ने भी जांच शुरू कर दी हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में अधिक जानकारी मिल पाएगी।

यह भी पढ़ें: 

Indore Crime News: क्या डिप्रेशन की वजह से की पुलिस कांस्टेबल ने आत्महत्या या फिर है कोई और वजह?

Agar Malwa Crime News: चिकन को लेकर बड़ा बवाल, दुकानदार ने ग्राहक पर चाकू से हमला, फिर ग्रामीणों ने मचाया उत्पात

MP Drone Didi: 15 अगस्त कार्यक्रम के लिए MP की इन ड्रोन दीदी को दिल्ली से विशेष बुलावा, समाज में मिली पहचान

Tags :

.