मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Khajuraho News: पानी की टंकी पर चढ़े युवक को पुलिस ने पान मसाला की लालच देकर नीचे उतारा

Khajuraho News: खजुराहो। जिले के चन्द्रनगर में एक युवक पानी की टंकी पर हाथ में डंडा लेकर चढ़ गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। युवक को देख लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। काफी देर तक चले इस ड्रामे के...
03:49 PM Sep 04, 2024 IST | Gaurav Mishra

Khajuraho News: खजुराहो। जिले के चन्द्रनगर में एक युवक पानी की टंकी पर हाथ में डंडा लेकर चढ़ गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। युवक को देख लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। काफी देर तक चले इस ड्रामे के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत क बाद युवक को पान मसाला गुटके का लालच दिया जिसके बाद युवक को नीचे उतरा।

मामा के यहां आया युवक टंकी पर चढ़ा

हमारे आसपास कब-क्या हो जाए कुछ नहीं पता? ऐसे कई लोग हमारे पास होते हैं जिनके कारनामों से एक तरफ दुख तो वहीं हंसी भी आती है। दरअसल, बमीठाा थाना अंतर्गत चंद्रनगर गांव (Khajuraho News) में एक युवक बाबूलाल रैकवार अपने मामा के यहां आया था। युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं बताई जा रही है। वह सुबह से ही पानी की टंकी पर चढ़ गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। युवक को टंकी पर चढ़ा देखकर स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद प्रधान आरक्षक रईश बाबू पुलिस दल के साथ टंकी के पास पहुंचे।

युवक पान मसाले का है शौकीन

कोटवार मुकेश रजक को पता चला कि युवक गुटखा खाने का बहुत शौकीन है। बस फिर क्या था, पुलिस ने अपना जाल बिछाया और युवक को गुटखा देने के बहाने टंकी से नीचे उतार लिया। हालांकि, इस दौरान पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। जब पुलिस ने युवक को गुटखा दिखाया और उसे खाने की लालच दी तो वह भी पुलिस के बिछाए जाल में फंस गया। युवक टंकी से उतरकर नीचे आ गया और उसने पुलिस का दिया हुए पान मसाला खाया। पुलिस की मानवता एवं सूझबूझ से बड़ी घटना घटित होने से बच गई।

यह भी पढ़ें:

MP Weather Update: Madhya Pradesh में भारी Barish का Alert, कई जिलों में flood का खतरा

Shivraj Singh Chouhan का "लखपति दीदी" से इतना प्रेम क्यों ?

Tags :
Chhatarpur Newschhatarpur news in hindigreedy for gutkhaKhajuraho newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsman climbed on the water tankmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolice brought man down from tankएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article