मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Khajuraho News: महिला कोच में सफर कर रहे युवक को RPF टीम ने पकड़ा तो जवान पर लगाए मारपीट के आरोप

Khajuraho News: खजुराहो। जिले में बुधवार को दादर सेंट्रल एक्सप्रेस से कल्याण जंक्शन, मुंबई के लिए महिला कोच में बैठे युवक को रेलवे आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ मामला (Khajuraho News) दर्ज कर कानूनी कार्यवाही...
05:58 PM Aug 29, 2024 IST | Gaurav Mishra

Khajuraho News: खजुराहो। जिले में बुधवार को दादर सेंट्रल एक्सप्रेस से कल्याण जंक्शन, मुंबई के लिए महिला कोच में बैठे युवक को रेलवे आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ मामला (Khajuraho News) दर्ज कर कानूनी कार्यवाही भी का जा रही है। वहीं युवक ने भी आरपीएफ जवान पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। युवक के नाक, बाएं हाथ के ऊपर और कलाई के साथ घुटने के ऊपर चोट के निशान पाए गए हैं। इसके बाद उसे खजुराहो से जिला स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया है।

RPF की तलाशी के दौरान महिला कोच में बैठा मिला था युवक

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को दादर सेंट्रल एक्सप्रेस से कल्याण जंक्शन, मुंबई के लिए सफर करने वाली ट्रेन खजुराहो स्टेशन पर खड़ी हुई थी। इसी दौरान नियमित चैकिंग के लिए रेलवे आरपीएफ के जवान ने ट्रेन के दिव्यांग एवं महिला कोच में सर्चिंग के लिए पहुंचा। उस समय टीम को महिला कोच में दो युवक बैठे हुए दिखाई दिए। इनमें से एक युवक अंकित आरपीएफ जवान को देखकर कोच से बाहर की तरफ दौड़ा। जिससे वह रेलवे की पटरी पर गिर गया। उसे गिरते ही वहां मौजूद आरपीएफ जवान ने अंकित को पकड़ लिया तथा अंकित के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद अंकित को खजुराहो हॉस्पिटल में मेडिकल के लिए भेजा गया, जहां से जिला अस्पताल छतरपुर के लिए रेफर कर दिया गया। खजुराहो स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर अजीत सिंह जादौन ने बताया कि युवक को खजुराहो स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। उसकी नाक, बाएं हाथ की कोहनी के ऊपर, बाएं हाथ की कलाई एवं घुटनों के ऊपर जांघ पर चोट के निशान थे। इसके बाद उसे एमएलसी के लिय छतरपुर स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया था।

अंकित ने लगाए आरपीएफ जवान पर मारपीट का आरोप

ट्रेन के महिला कोच में पकड़े गए अंकित काने बताया कि वह बमीठा का रहने वाला है। वह अपने छोटे भाई के साथ ट्रेन में भीड़ होने के कारण महिला डिब्बा में बैठ गया। आरपीएफ पुलिस के जवानों ने चैकिंग (Khajuraho News) के दौरान दोनों को ट्रेन से उतारकर ऑफिस में ले जाकर कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद अंकित शुक्ला की बंद कमरे में ही डंडों से पिटाई की, जिससे उसे काफी चोटें आई हैं और पैर, नाक एवं शरीर में कई जगह चोटें भी आईं हैं।

अंकित ने बताया कि जब उसे खजुराहो स्वास्थ्य केन्द्र पर मेडिकल के लिए लाया गया तो आरपीएफ जवान ने उससे कहा कि ट्रेन से गिर गया था, ऐसे बोल देना। लेकिन जब हमने हॉस्पिटल में बताया कि हम गिर गए हैं तो डॉक्टर ने हमारे कपड़े उतरवाए, तब पूरी बॉडी में हमारे चोट के निशान थे। इस पूरे मामले को लेकर अमित यादव, इंस्पेक्टर आरपीएफ खजुराहो ने बताया कि अंकित को जमानत पर छोड़ा गया है। आरपीएफ जवान के खिलाफ भी विभागीय जांच की जा रही है, जिसकी सुनवाई ग्वालियर में 13 सितम्बर को की जायेगी

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Local News: तेज बारिश में ढ़हा कच्चा मकान, हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, बाल-बाल बचे 3 बच्चे

Katni City News: GRP थाना प्रभारी ने की नाबालिग लड़के और उसकी दादी की पिटाई, राहुल गांधी से पीड़ितों की बात करवाएंगे जीतू पटवारी!

Unified Pension Scheme: MP के 7 लाख कर्मचारियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी, सरकार देगी नई पेंशन स्कीम की सौगात

Tags :
Khajuraho newsKhajuraho RPF NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRPF Latest newsRPF Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article