Khajuraho Suicide News: पत्नी नाराज होकर मायके गई तो पति फांसी पर लटका
Khajuraho Suicide News: खजुराहो। मध्य प्रदेश में खजुराहो के समीप बमीठा में 35 वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक नाराज पत्नी को लिवाने के लिए मायके पहुंचा था। पत्नी ने पति के साथ आने से मना कर दिया तो उसने घर आकर आत्महत्या कर ली।
पति-पत्नी के बीच विवाद से दुखी होकर दी जान
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बमीठा क्षेत्र अंतर्गत पथरगुवां जंगीपुरा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय युवक भरत रैकवार पिता धनीराम रैकवार ने अपने घर में ही रात्रि करीब दो बजे पत्नी की साड़ी से फंदा बनाकर फांसी पर झूलकर मौत को गले लगा लिया। मृत भरत रैकवार के दो लड़के एवं दो लड़कियां हैं। मां ने बताया कि दशहरा के दिन पति-पत्नी में विवाद हो गया था। इसकी रिपोर्ट पत्नी पिंकी रैकवार ने बमीठा थाना में दर्ज कराई थी। वाद-विवाद की खबर मायके तक पहुंची तो आठ-दस लोगों ने पंचायत बुलाकर बेटी पिंकी को अपने घर लिवाकर ले गए। पत्नी से जाने से दुखी भरत रैकवार ने समझा-बुझाकर फोन से बात कर पत्नी को ससुराल आने के लिए कहा लेकिन पत्नी ने उसकी एक बात नहीं सुनी।
मां सुबह उठाने पहुंची तब पता चला आत्महत्या का
रात्रि में करीब दो बजे भरत रैकवार ने पत्नी के वियोग में घर की म्यारी से साड़ी का फंदा गले मे लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह उसकी मां ने देखा कि बेटा अभी तक नहीं उठा है, इस पर जब कमरे में जाकर बेटे को देखा तो मां एक बार जोर से चिल्लाई, बेटे यह क्या किया और फिर बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। मां के चिल्लाने की आवाज सुन थोड़ी देर बाद गांव पड़ोस के लोग आए और भरत को फांसी पर झूलता देखकर इसकी सूचना बमीठा पुलिस को दी। बमीठा पुलिस ने मर्ग (Khajuraho Suicide News) कायम कर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए राजनगर भेज दिया।
यह भी पढ़ें:
Burhanpur Crime News: बेटे ने धारदार हथियार से पिता को उतारा मौत के घाट, यह है वारदात की असली वजह!